newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia University Attack: रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर हमला, जान बचाने के लिए छात्रों ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, देखें Video

Russia University Attack: मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हमलावर को पकड़ लिया गया है और उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा कृत्य क्यों किया है? बहराहल, स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

नई दिल्ली। रूस (Russia) की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Attack On Perm State University) में एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया है। जिसके बाद कई छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग तक लगा दी। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पूरे रूस में यह खबर आग की तरह फैल गई है। वहीं यूनिवर्सिटी में मौजूदा हालातों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को वहां भेज दिया गया है। मिली जानाकरी के मुताबिक, कुछ हमलावर यूनिवर्सिटी परिसर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसके बाद अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हो चुके हैं। फिलहाल,घायलों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।


पकड़ा गया हमलावर

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हमलावर को पकड़ लिया गया है और उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा कृत्य क्यों किया है? बहरहल, स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।


वायरल हुआ वीडियो

इस हमले को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वहां के सूरत-ए-हाल को साफ देखा जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए छतों व खिड़कियों से कूदने पर आमादा हो रहे हैं। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, छात्र व छात्राओं को बचाने की पूरी प्रक्रिया जारी है।