पाक में रोते हुए सिख युवक ने की PM इमरान से अपील – ‘हर साल हमें लाशें उठानी पड़ती हैं’

पाक पीएम इमरान खान वैसे तो भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर काफी परेशान रहते हैं लेकिन अपने ही देश में अल्पसंख्यकों की हालत पर चुप्पी साधे रहते हैं।

Avatar Written by: January 5, 2020 2:57 pm
Sikh man pak

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे की घटना के बाद एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक सिख युवक पाक पीएम इमरान खान से अपील करता हुआ दिखाई दे रहा। अपनी अपील में युवक कह रहा है कि हमें हर साल अपने भाईयों की लाशें उठानी पड़ती हैं।

Sikh man paksitan

आपको बता दें कि इस वीडियो ट्विटर पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया है। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से अपील कर इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रोते हुए इमरान खान से कह रहा है कि उसकी मदद की जाय। उसने कहा कि जब तक उसके भाई के कातिलों को सामने नहीं लाया जाता तबतक वो चैन से नहीं बैठेगा।

Sikh man pak

गौरतलब है कि पाक पीएम इमरान खान वैसे तो भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर काफी परेशान रहते हैं लेकिन अपने ही देश में अल्पसंख्यकों की हालत पर चुप्पी साधे रहते हैं। ननकाना साहिब घटना हो या फिर पाक में किसी हिंदू या सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला हो, हर मामले पर इमरान खान की बोलती बंद हो जाती है।

Mohammad Hassan pak

बता दें कि ननकाना साहिब की घटना में भारत के जबरदस्त विरोध के बाद आखिरकार पाकिस्तान पर इतना दबाव बना कि जिस शख्स ने सिखों को भाग जाने की धमकी दी थी, उसने अब माफी मांग ली है। एक नए वीडियो में माफी मांगने वाले वीडियो में मोहम्मद हसन कह रहा है, “दोस्तों जैसे कि आपने कल का वीडियो देखा। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया। जिसमें सिखों के बारे में की, गुरूद्वारे के बारे में की। हमारा इरादा ना था, ना किया है कि हम गुरूद्वरे का घेराव करेंगे..ना पत्थरबाजी करेंगे, ना हमने किया है और ना ही करेंगे। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया सिखों के बारे में।”