Pakistan: कश्मीर पर शहबाज शरीफ का बयान, PM मोदी को दिया बड़ा पैगाम

उन्होंने बेहद कूटनीतिक लहजे में जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी  राय सार्वजनिक कर दी है ।उन्होंने कहा कि भारत के साथ मधुर संबंध बनाए रखना चाहते हैं , लेकिन जम्मू-कश्मीर पर शांतिपूर्ण समाधान के बिना संभंव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हर  मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाएंगे।

सचिन कुमार Written by: April 11, 2022 8:08 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद शहबाज शरीफ का वजीर-ए-आजम की कुर्सी पर आसीन होना तय माना जा रहा है। आज संसद में उनके पक्ष में 174 वोटों की बारिश होकर इतना तो तय हो ही चुका है कि पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम की कुर्सी पर विराजमान होने से दुनिया की कोई भी महाशक्ति नहीं रोक पाएगी। बस…कुछ ही लम्हों के बाद पूरी दुनिया में उस ऐतिहासिक क्षण का जींवत साक्षी बनेंगी जब पाकिस्तान नए भाग्य विधाता उर्फ शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे। पकिस्तान का राजनीतिक इतिहास की इस बात की बखूबी तस्दीक करता है कि आज तक वहां पर कोई भी प्रधानमंत्री अपनी कार्यकाल मुकम्मल नहीं कर पाया। ऐसे में शहबाज शरीफ का समक्ष की आगे की पारी कैसी रहेगी। यकीनन यह देखना दिलचस्प रहेगा।

shahbaz sharif

वहीं, अगर शहबाज शरीफ के कार्यकाल में दोनों ही मुल्कों यानी की भारत –पाकिस्तान के बीच साझा हितों को लेकर पड़ोसी मुल्क के नए रहनुमा के कैसे ख्यालात रहेंगे। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी और आने वाला यकीनन शहबाज के ख्यालातों की नुमाइश करेगा। अब ऐसे में शहजाब शरीफ ने दोनों देशों के साझा हितों को प्रभावित करने वाला जम्मू-कश्मीर के मसलों पर अपनी राय जाहिर कर दी है। उन्होंने बेहद कूटनीतिक लहजे में जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी  राय सार्वजनिक कर दी है ।उन्होंने कहा कि भारत के साथ मधुर संबंध बनाए रखना चाहते हैं , लेकिन जम्मू-कश्मीर पर शांतिपूर्ण समाधान के बिना संभंव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हर  मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाएंगे।