Taiwan: अपनी हरकतों पर अडिग चीन, ताइवान में एक महीने में 12वीं बार की घुसपैठ

Taiwan: ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि एडीआइजेड के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स शानक्सी वाई -8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान को ट्रैक किया गया है। वहीं इसका जवाब देते हुए ताइवान ने अपना विमान भेजा और रेडियो चेतावनी भी प्रसारित कर दी है। वहीं मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चीनी विमान को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तैनात की है।

काजल शर्मा Written by: July 26, 2021 6:21 pm
taiwan

नई दिल्ली। चीन की शातिर हरकतें अभी भी जारी है। बताया गया है कि चीन ओर से एक बार फिर ताइवान में घुसपैठ की गई है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक चीनी सैन्य विमान रविवार दोपहर ताइवान के वायु पहचान क्षेत्र में घुस आया। यह चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स ने ताइवान में 12वीं बार घुसपैठ है।

taiwan-president

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि एडीआइजेड के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स शानक्सी वाई -8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान को ट्रैक किया गया है। वहीं इसका जवाब देते हुए ताइवान ने अपना विमान भेजा और रेडियो चेतावनी भी प्रसारित कर दी है। वहीं मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चीनी विमान को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तैनात की है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओऱ से कहा गया है कि इस महीने चीन की ओर से अब तक आए सभी विमान धीमी गति से उड़ने वाले टर्बोप्रॉप रहे हैं। जिसमें पनडुब्बी रोधी युद्ध, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और टोही संस्करण शामिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि चीनी विमान को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की तैनात की जा चुकी है।

taiwan-china-

मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है पिछले साल भी सितंबर के बाद से बीजिंग ने नियमित रूप से ताइवान के एडीआइजेड में विमानों को भेजकर अपनी ग्रे-जोन रणनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. जिसमें अधिकांश उदाहरण जोन के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र होते हैं। गौरतलब है कि चीन ताइवान पर संप्रभुता का दावा करता आ रहा है।