newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baluchistan: पाक सेना पर हुआ आतंकी हमला, 7 सैनिकों समेत 14 लोगों की मौत

Baluchistan: पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान (Baluchistan) में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 7 सैनिकों सहित 14 लोगों की मौत हो गई।

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान (Baluchistan) में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 7 सैनिकों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। ग्वादर जिले के ओरमारा शहर में सरकारी ऑयल एंड गैस डेवेलमेंट कंपनी लिमिटेड (OGDCL) के कर्मचारियों पर गुरुवार को अटैक हुआ था। पाकिस्तान आर्मी के मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) ने इस बात की पुष्टि की है।

baluchistan

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी में दहशतगर्दों को भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं अटैक में फ्रंटियर कोर के सात सैनिक और इतनी ही संख्या में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड जान गंवा बैठे।

terrorist

आपको बता दें कि ग्वादर बंदरगाह तकरीबन 60 बिलियन डॉलर का चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा विकास परियोजनाओं का केंद्र बिंदु है। राज्य के स्वामित्व वाले संस्थानों और विदेशी अधिकारी भारी सुरक्षा में यहां काम करते हैं। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स ने सटीक संख्या दिए बिना बताया कि हमलावर आतंकवादियों की संख्या काफी थी।

baluchistan3

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रतिबंधित अलगाववादी या आतंकवादी संगठन या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।