चीन की यह वैक्सीन कोरोनावायरस को समाप्त करने में मददगार, अब बस अंतिम टेस्ट बाकी

दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में चीन से राहत देने वाली खबर सामने आयी है। वहां की एक दवा कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में 90% मरीजों पर असरदार साबित हुई है।

Avatar Written by: June 16, 2020 3:16 pm
vaccinecoronavirus

पेइचिंग। दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में चीन से राहत देने वाली खबर सामने आयी है। वहां की एक दवा कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में 90% मरीजों पर असरदार साबित हुई है।

vaccinecoronavirus

चीन के पेइचिंग में स्थित सिनोवैक बायोटेक का कहना है कि उसने ऐसी वैक्सीन बना ली है जो जिसके नतीजे अब तक दुनिया में बनाई जा रहीं वैक्सीन में सबसे बेहतर हैं। कंपनी का दावा है कि कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में 90% मरीजों पर असरदार साबित हुई है। कंपनी के मुताबिक उनकी वैक्सीन न सिर्फ 90% मामलों में असरदार है बल्कि सुरक्षित है।

Patna AIIMS Corona

कंपनी के मुताबिक ये वैक्सीन इंसानों पर काफी असरकारक है और ह्यूमन ट्रायल में सामने आया है कि इसके असर से कोरोना संक्रमितों में इम्यून रिस्पॉन्स काफी तेजी से शुरू हो जाता है। CoronaVac नाम की इस वैक्सीन ने ट्रायल में हिस्सा लेने वालों में दो हफ्ते बाद वायरस को न्यूट्रलाइज करने वाली ऐंटीबॉडीज बनाना शुरू कर दिया था। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक न तो किसी भी शख्स में कोई साइड इफेक्ट नजर आए हैं और न ही इस वैक्सीन के उत्पादन में कोई समस्या आने वाली है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सीन का आखिरी चरण का परीक्षण अभी भी बाकी है।

corona test

ईस्टर्न चाइना के जिंग्यासू प्रोविंशल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेन्शन में इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक यहां 18-59 की उम्र के 743 स्वस्थ लोगों को शेड्यूल पर शॉट्स या प्लसीबो दिया जा चुका है। इसमें से 143 वॉलंटिअर पहले चरण में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें वैक्सीन की सुरक्षा जांची जा रही है। इसमें वायरस के डेड स्ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वैक्सीन इजरायल की वैक्सीन से भी ज्यादा असरदार बताई जा रही है। उस वैक्सीन को इंसानों पर 78% असरकारक बताया गया था लेकिन इसे 90% बताया जा रहा है।