newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टिकटॉक के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड कैंपेन चला रहे डोनाल्ड ट्रंप

इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बकायदा टिकटॉक के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन जारी किया है।

नई दिल्ली। सीमा विवाद के बाद भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद अब अमेरिका भी भारत की राह पर चलता दिखा रहा है। अमेरिका भी अब टिकटॉक पर बैन लगाने की बात कर रहा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने कहा था कि यदि टिकटॉक को अमेरिका में काम करना है तो उसे चीन से नाता तोड़ना होगा, वहीं अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स ने टिकटॉक के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है।

US President Donald Trump

इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बकायदा टिकटॉक के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन जारी किया है। इसमें कहा जा रहा है कि चीन का यह ऐप अमेरिकी नागरिकों की जासूसी कर रहा है।

क्या है ट्रंप के एड कैंपेन में

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर टेलर लॉरेंज ने सबसे पहले ट्रम्प के एंटी टिकटॉक कैम्पेन की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। कैम्पेन की टैगलाइन है- टिकटॉक आपकी जासूसी कर रहा है। इसमें आगे कहा कि अमेरिकी नागरिकों को प्राइवेसी यानी निजता का अधिकार है।

बता दें कि भारत ने पिछले महीने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। अमेरिकी एनएसए रॉबर्ट ओब्रायन और विदेश मंत्री भारत के सख्त कदम की तारीफ कर चुके हैं।