ट्रंप ने एच-1बी वीजा धारकों को दी बड़ी राहत, अमेरिका वापस लौट सकेंगे भारतीय

ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा धारकों को बड़ी राहत दी है। ट्रंप के इस फैसले से इन वीजा धारकों को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकेगी।

Avatar Written by: August 13, 2020 9:40 am

नई दिल्ली। ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा धारकों को बड़ी राहत दी है। ट्रंप के इस फैसले से इन वीजा धारकों को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकेगी। ट्रंप के इस ऐलान ने खास तौर से उन लोगों को इससे फायदा मिलेगा जो वीजा प्रतिबंध की वजह से नौकरी छोड़कर गए थे।

पत्नी और बच्चों को भी मिलेगी यात्रा की अनुमति

अगर वीजा धारक उन्हीं नौकरियों में वापस आते हैं तो इस छूट का फायदा मिल सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सलाहकार ने कहा कि इनमें प्राइमरी वीजाधारक की पत्नी और बच्चों को भी उनके साथ यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

एच-1बी वीजा के नियमों में छूट का ऐलान

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के सलाहकार ने बताया कि जो भी आवेदक अमेरिका में अपनी पहले की अपनी कंपनी में नौकरी के लिए अपील करेंगे तो एच-1बी वीजा की कुछ शर्तों में राहत की वजह से उन्हें इसका फायदा मिल सकता है। प्रशासन ने तकनीकी विशेषज्ञों, वरिष्ठ-स्तरीय प्रबंधकों और अन्य कर्मियों को भी यात्रा की अनुमति दी है, जो एच -1 बी वीजा रखते हैं। यही नहीं उनकी यात्रा अमेरिका के तुरंत और निरंतर आर्थिक सुधार को सुविधाजनक बनाने के लिए बेहद जरूरी है।

22 जून को किया था एच -1 बी वीजा को निलंबित

22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के लिए एच -1 बी वीजा निलंबित करने की घोषणा की थी। इससे भारत समेत दुनिया के आईटी प्रोफेशनल के बड़े झटका के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि, अब अमेरिकी प्रशासन ने वीजा प्रतिबंध को वैकल्पिक बना दिया है, जिससे एच -1 बी वीजा धारकों को कुछ शर्तों पर अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।