15 सितंबर तक सबकुछ करे ठीक नहीं तो अमेरिका बंद करेगा TIKTOK, ट्रंप ने दी चेतावनी

अमेरिका और चीन (US and China) के बीच तकरार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन की टिकटॉक (TikTok) के लिए उसके अमेरिकी परिचालन को बंद करने या उसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है।

Avatar Written by: September 11, 2020 3:41 pm

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन (US and China) के बीच तकरार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन की टिकटॉक (TikTok) के लिए उसके अमेरिकी परिचालन को बंद करने या उसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चाइनीज एप टिकटॉक की डेडलाइन 15 सितंबर रखी गई थी, जो कि जल्द ही समाप्त होने जा रही है।

trump चीन स्थित टिकाटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को या तो इस बीच यूएस में अपना कारोबार बेचना होगा या पूर्ण प्रतिबंध का सामना करना होगा। चीन द्वारा अपने प्रौद्योगिकी निर्यात नियम में बदलाव किए जाने के बाद अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार बेचने की बात कुछ समय के लिए रूक गई थी। अपडेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल टिकटॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइटडांस करती है।

TIKTOK

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, देखते हैं क्या होता है। इसे या तो पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा या उन्हें बेचना होगा। ट्रंप ने इस दौरान स्पष्ट कर दिया कि टिकटॉक के लिए समयसीमा में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। बाइटडांस ने इधर कहा है कि कंपनी चीन द्वारा लगाए गए निर्यात के नए नियमों का सख्ती से पालन करेगी।

वहीं टिकटॉक विवाद पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने टिकटॉक पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जो भी आरोप लगाए हैं, हम उसका विरोध करते हैं। एझाओ लिजियन ने कहा, टिकटॉक को लेकर चीन राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का दुरुपयोग करने और अन्य देशों की विशिष्ट कंपनियों पर अत्याचार करने के लिए अपनी राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करने के अमेरिकी प्रयास का विरोध करता है।