फिर एक बार बोले ट्रंप, चीन की कठपुतली है WHO, शी जिनपिंग से कोई बातचीत नहीं

ट्रंप ने मंगलवार देर रात कहा, ‘वे डब्‍ल्‍यूएचओ वास्‍तव में चीन की कठपुतली हैं। हम चीन को इस महामारी को छिपाने और दुनिया में फैलाने के लिए जिम्‍मेदार मानते हैं और हमने कोई गलती नहीं की है। वे इसे रोक सकते थे और उन्‍हें इसे रोकना चाहिए था।’

Avatar Written by: July 15, 2020 1:29 pm
Trump and china jinping

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोनावायरस को लेकर चीन और डब्‍ल्‍यूएचओ पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा क‍ि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) वास्‍तव‍ में चीन की कठपुतली है और हम कोरोना को छिपाने और दुनिया में इसे फैलाने के लिए चीन को जिम्‍मेदार मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से कोई बात नहीं की है और उनकी ऐसा करने की कोई योजना भी नहीं है। बता दें कि अमेरिका और ट्रंप कई बार कोरोनावायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। ट्रंप के मुताबिक, वायरस चीन की वुहान लैब से निकला।

donald trump and xi jinping

WHO चीन की कठपुतली

ट्रंप ने मंगलवार देर रात कहा, ‘वे डब्‍ल्‍यूएचओ वास्‍तव में चीन की कठपुतली हैं। हम चीन को इस महामारी को छिपाने और दुनिया में फैलाने के लिए जिम्‍मेदार मानते हैं और हमने कोई गलती नहीं की है। वे इसे रोक सकते थे और उन्‍हें इसे रोकना चाहिए था।’

US President Donald Trump

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘मैंने शी जिनपिंग से कोई बात नहीं की है और मेरा ऐसा करने का कोई इरादा भी नहीं है।’ उन्‍होंने कोरोनावायरस को रोकने में चीन के असफल रहने पर गहरी नाराजगी जताई।

Trump and china jinping

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने महीनों तक संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनावायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराया। उनका मानना था कि चीन ने इस वायरस के बारे में समय पर जानकारी नहीं दी और वो इस वायरस को फैलने से रोकने में विफल रहा।