newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब ट्रंप ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा देश में संक्रमण का ज्यादा होना अच्छी बात!

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ट्रम्प ने कहा कि हम ब्राजील से लोगों के अमेरिका आने पर बैन लगाने की योजना बना रहे हैं। मैं

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका इस वक्त सबसे आगे चल रहा है। वहां अब तक 15 लाख 70 हजार से भी ज्यादा मामले आए हैं और 93 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। इन सबके बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना पर एक ऐसा बयान दिया है जो अपने आप में अजीबोगरीब है। मंगलवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा कि, “जब आप कहते हैं कि हम संक्रमण के मामलों में आगे हैं तो मैं इसे बुरा नहीं मानता।”

usa white house

ट्रंप ने आगे कहा कि, इसका मतलब है कि हमने किसी और से कहीं ज्यादा टेस्टिंग की है। यह अच्छी बात है, क्योंकि इससे पता चलता है कि हमारी टेस्टिंग बेहतर है। मैं इसे एक ‘सम्मान के तमगे’ के तौर पर देखता हूं। बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के मामले में अमेरिका सबसे टॉप पर है तो वहीं दूसरे नंबर पर रूस है जहां करीब 3 लाख लोग संक्रमित मिले हैं।

US President Donald Trump

ट्रंप द्वारा दिए गए बयान की डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने आलोचना की है। कमेटी ने ट्वीट किया देश में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस मिलना पूरी तरह से हमारे देश के लीडरशिप की नाकामी है। इससे पहले पिछले हफ्ते सीनेट की बैठक में भी इस पर सवाल किए गए थे। रिपब्लिकन सांसद मिट रोम्नी ने कहा कि था देश का टेस्टिंग रिकार्ड अच्छा नहीं है। हमारे यहां फरवरी मार्च में मामले सामने आने शुरू हुए थे। इस लिहाज से देखें तो अब तक हुई टेस्टिंग पर्याप्त नहीं हैं। इसमें खुश होने जैसे कोई बात नहीं।

वहीं टेस्टिंग को लेकर हालांकि हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट का मानना है कि, अमेरिका को अपनी अर्थव्यवस्था खोलने के लिए हर दिन कम से कम 50 लाख टेस्ट करने की जरूरत है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ट्रम्प ने कहा कि हम ब्राजील से लोगों के अमेरिका आने पर बैन लगाने की योजना बना रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि वहां के लोग यहां आएं और हमारे लोगों को संक्रमित करें।

Corona nanomaterial

उन्होंने कहा कि, ब्राजील में फिलहाल कुछ संकट हैं, हमें उससे कोई समस्या नहीं है। हम उसे वेंटिलेटर्स देकर मदद कर रहे हैं। दरअसल, ब्राजील संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अब तक वहां 2 लाख 71 हजार 885 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 17 हजार 983 लोगों की मौत हुई है।