newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट ने सभी को चौंकाया, लिखा ‘वैक्सीन पर अच्छी खबर है’

इस बीच कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से लगातार जूझ रहा है। अब तक पूरी दुनिया में सवा करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं अगर देश की बात करें तो यहां भी तेजी से आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंच चुका है। इस बीच कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।

donald trump

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट कर सभी को चौंकाया दिया। ट्रंप ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा है- ‘वैक्सीन पर अच्छी खबर है।’ हालांकि, ट्रंप ने अपने ट्वीट में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना इंक की वैक्सीन mRNA-1273 की कामयाबी पर ट्रंप का यह प्रतिक्रिया सामने आयी है।

गौरतलब है कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस तरह का ट्वीट काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप के ट्वीट के बाद चर्चा तेजी से हो रही है कि क्या अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है।

up corona test kit

बता दें कि, अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना इंक की वैक्सीन mRNA-1273 अपने पहले ट्रायल में पूरी तरह से सफल रही है। मॉडर्ना इंक की वैक्सीन mRNA-1273 के पहले टेस्‍ट में 45 ऐसे लोगों को शामिल किया गया था जो स्‍वस्‍थ थे और उनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच थी और इसके परिणाम सफल रहे। इसके बाद बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

Moderna Amreican Pharma Company Corona Vaccine

ट्रंप के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है। डॉक्टर डेविड बी समदी जो की एक यूरोलॉजिस्ट हैं और लेनॉक्स हिल अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के प्रमुख हैं, उन्होंने ट्रंप के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यह टीका सुरक्षित और प्रभावी होगा, यह अच्छी खबर है और मुझे पता है कि दुनिया के सबसे तेज दिमाग के साथ काम करके हम इस वायरस को समाप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है भारत ने भी कोरोना वैक्सीन की एक ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब मानव परीक्षण भी शुरू कर दिया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोविड-19 टीके का देश में मानव परीक्षण शुरू हो गया है।