newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तुर्की सरकार के आदेश के बाद हागिया सोफिया म्यूजियम मस्जिद में तब्दील, उठ रहे कई सवाल

कोर्ट और सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है। 24 जुलाई से हागिया सोफिया म्यूजियम  में करीब 84 साल बाद एक बार फिर से नमाज पढ़ी जाएगी।

इस्तांबुल। तुर्की की सरकार द्वारा इस्तांबुल स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत और म्यूजियम हागिया सोफिया को मस्जिद में तब्दील करने का फैसला लिया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने इस बदलाव की घोषणा तब की है, जब वहां की एक अदालत ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया।

Hagia Sophia Museum

दरअसल, तुर्की के कुछ इस्लामी और राष्ट्रवादी समूह लंबे समय से इसे मस्जिद में बदलने की मांग कर रहे थे। अब कोर्ट और सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है। 24 जुलाई से हागिया सोफिया म्यूजियम  में करीब 84 साल बाद एक बार फिर से नमाज पढ़ी जाएगी।

Turkey's President Erdoghan

यूनेस्को के वैश्विक धरोहरों में शामिल हागिया सोफिया को 15 सौ साल पहले यूनानी साम्राज्य में एक कैथेड्रल चर्च के तौर पर बनाया गया था। 1453 में यूरोप में हुए आटोमन वॉर के बाद इसे मस्जिद में बदल दिया गया था। लेकिन 1934 में कैबिनेट के फैसले के बाद इसे एक म्यूजियम में बदल दिया गया था।

Hagia Sophia Museum

इस धरोहर के मस्जिद में तब्दील हो जाने के बाद तुर्की सरकार का कहना है कि हमारी मस्जिदों की तरह हागिया सोफिया के दरवाजे भी सभी के लिए खुले रहेंगे। राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने कहा है कि यहां स्थानीय, विदेशी मुसलमान और गैर मुसलमान भी आ सकेंगे।

Hagia Sophia Museum

उधर तैयब एर्दोगन के इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का मानना ​​है कि ईसाई और मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल को एक संग्रहालय ही बने रहने देना चाहिए था।

Hagia Sophia Museum

यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने इस फैसले पर चिंता जताते हुए बयान दिया कि यह इमारत वास्तुकला की बेजोड़ कृति है और सदियों से यूरोप व एशिया के बीच वार्ता का अनूठा प्रमाण है। यूनेस्को की तरफ से यह भी कहा गया है कि सोफिया संग्रहालय में किसी भी तरह के बदलाव से पहले तुर्की द्वारा उसे सूचित किया जाना चाहिए था।

Hagia Sophia Museum

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भी इस मामले में चिंता जताई गई है। अंतरराष्ट्रीय चर्च परिषद ने तुर्की के राष्ट्रपति को इस कदम पर एक पत्र लिखते हुए निराशा व्यक्त की और उनसे अपने फैसले को उलटने का आग्रह किया।

Hagia Sophia Museum

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गन अर्टगस बयान दिया कि हम हागिया सोफिया का दर्जा बदलने के तुर्की सरकार के फैसले से निराश हैं। ग्रीस और रूस के इसाई समुदाय ने भी इस पर अफसोस जताया है।