newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UAE-इजरायल में समझौते का हवाला देकर डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के लिए हुए नॉमिनेट

ये पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया हो, 2018 में किम जोंग उन के साथ बैठक करने पर भी उन्हें नॉमिनेट किया गया था।

नई दिल्ली। UAE-इजरायल (UAE-Israel) में हाल में हुए समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump) की छवि ऐसी बनाने की कोशिश की जा रही है कि उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि दोनों दुश्मन देशों के बीच हालात सामान्य हो पाए हों। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए भी नॉमिनेट कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया हो, 2018 में किम जोंग उन के साथ बैठक करने पर भी उन्हें नॉमिनेट किया गया था।

US President Donald Trump

इस पूरे मामले पर अमेरिकी मीडिया की मानें तो नॉर्वे संसद के क्रिश्चियन ताइब्रिंग की ओर से ट्रंप को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। अमेरिकी मीडिया में छपी खबर के अनुसार क्रिश्चियन ताइब्रिंग की ओर से लगातार डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की गई, इसके साथ ही दावा किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया में शांति स्थापित करने की काफी कोशिशें की।

Nobel Prize trump

वहीं अमेरिकी मीडिया की मानें तो ताइब्रिंग ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दो देशों के बीच चली आ रही लंबी दुश्मनी को खत्म करवाया है। उनका इतना करना किसी भी तरह के शांति पुरस्कार के लिए काफी है।

US President Donald Trump

क्रिश्चियन ताइब्रिंग नार्वे की संसद में चार बार से सदस्य हैं और नाटो की संसदीय असेंबली का भी हिस्सा हैं। इतना ही नहीं ताइब्रिंग ने दावा किया कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर विवाद को सुलझाने की कोशिश हो, नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच दुश्मनी मिटाना और नॉर्थ कोरिया के द्वारा परमाणु हथियारों के मसले पर मामले को सुलझाने का भी काम किया है।

donald trump 1

आपको बता दें कि इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, ऐसे में इस नामांकन से उन्हें चुनावों में फायदा हो सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नोबेल के शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप को इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया हो, 2018 में किम जोंग उन के साथ बैठक करने पर भी उन्हें नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, तब डोनाल्ड ट्रंप को ये सम्मान नहीं दिया गया था।