newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, प्रदर्शनकारी ने काफिले की तरफ लगा दी थी दौड़

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कार बुधवार को लंदन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें घायल होने से पीएम बाल-बाल बचे हैं। उनकी कार संसद के बाहर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब एक प्रदर्शनकारी उनके काफिले की ओर अचानक दौड़ पड़ा।

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कार बुधवार को लंदन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें घायल होने से पीएम बाल-बाल बचे हैं। उनकी कार संसद के बाहर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब एक प्रदर्शनकारी उनके काफिले की ओर अचानक दौड़ पड़ा।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की कि उनके सुरक्षा काफिले में शामिल कारें पार्लियामेंट स्क्वेयर के पास टक्करा गईं। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘पुलिस के कुछ वाहन सुरक्षा काफिले का हिस्सा थे। एक व्यक्ति सड़क पर वाहन के पास आ गया, जिससे वाहन अचानक रुक गए। अचानक रुकने के कारण काफिले में शामिल 2 वाहनों के बीच टक्कर हो गई।’

britain election

प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब उनके चालक ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर ब्रेक लगाया। टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई।

घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना 55 वर्षीय जॉनसन के साप्ताहिक ‘प्रधानमंत्री के सवाल (PMQ) सत्र’ कार्यक्रम के पश्चात हाउस ऑफ कॉमन्स से निकलने के तुरंत बाद हुई। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुई हैं।