संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दिया वीडियो संदेश, कोरोना को हराने का लिया संकल्प

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संकल्प लेते हुए कहा कि सभी मनुष्यों को चाहिए कि वे आम दुश्मन कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ मुकाबला करने के लिए एकजुट हों और एक निष्पक्ष दुनिया का पुनर्निर्माण करें।

Avatar Written by: April 19, 2020 3:40 pm
antonio

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संकल्प लेते हुए कहा कि सभी मनुष्यों को चाहिए कि वे आम दुश्मन कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ मुकाबला करने के लिए एकजुट हों और एक निष्पक्ष दुनिया का पुनर्निर्माण करें।

antonio

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अंतर्राष्ट्रीय वकालत संगठन ग्लोबल सिटीजन द्वारा आयोजित ‘वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम’ कॉन्सर्ट के लिए अपने वीडियो संदेश में कहा, “एकजुट होकर हम वायरस को हरा देंगे और एक निष्पक्ष दुनिया का पुनर्निर्माण करेंगे।”

Jammu Kashmir Corona icon
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा, “हम एक समान संकट का सामना कर रहे हैं। इसे दूर करने के लिए हमें एकजुट होना होगा। आज रात संगीत की भाषा के माध्यम से, हम हेल्थ नायकों और अन्य लोगों की बहादुरी व बलिदान को सलाम करते हैं।”


गुटेरेस ने आगे कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य मानवीय एजेंसियों को उनके काम के लिए अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद।” वहीं विश्व में इस महामारी से अब तक एक लाख 58 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या 23 लाख के करीब है। जबकि पांच लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।