newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US: अमेरिका के टेक्सास में श्वेत के हाथों प्रताड़ित होने वाले भारतीय छात्र पर ही हुई कठोर कार्रवाई, Video आने के बाद गुस्से में लोग

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स NAAIS ने बयान जारी कर बताया कि घटना के बाद उल्टे भारतीय बच्चे को तीन दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड किया गया, जबकि उसका गला दबाने वाले छात्र को महज एक दिन की सजा मिली।

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में भारतीय छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आने के बाद विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में पिटने वाले भारतीय छात्र को तीन दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड किया गया। जबकि, उसे प्रताड़ित करने वाले श्वेत छात्र को सिर्फ एक दिन के लिए ऐसी सजा मिली। इससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। इस नस्लीय घटना पर भारतीय छात्रों के संगठन ने विरोध जताया है और न्याय की मांग की है। मामला उस वक्त खुला, जब इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में श्वेत छात्र इस भारतीय छात्र की बाहें मरोड़ते और उसका गला दबाते हुए दिखा।

ये घटना 11 मई को डलास के कोपेल मिडिल स्कूल में हुई थी। क्लास के ही किसी अन्य छात्र ने घटना का वीडियो बनाया था। इसमें श्वेत छात्र इस भारतीय छात्र का गला करीब 4 मिनट तक दबाता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के साथ ही हाय तौबा मच गई। वीडियो में दिख रहा है कि श्वेत छात्र क्लास में बैठे भारतीय मूल के छात्र की तरफ आता है और पास आकर वो खड़ा होने के लिए कहता है। भारतीय छात्र जब इससे इनकार कर देता है, तो श्वेत छात्र पीछे से उसका गला दबाना शुरू कर देता है। वो कोहनी को आगे लाकर गला दबाता दिखता है।

coppell school

इतना ही नहीं, वो भारतीय छात्र को सीट से धकेलता है और बाद में उसे जमीन पर गिराकर पीछे से कंधे पर भी दबाता है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स NAAIS ने बयान जारी कर बताया कि घटना के बाद उल्टे भारतीय बच्चे को तीन दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड किया गया, जबकि उसका गला दबाने वाले छात्र को महज एक दिन की सजा मिली। इस घटना को लेकर लोग गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर घटना और उसके बाद स्कूल प्रबंधन के रवैये की आलोचना हो रही है।