newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

व्हाइट हाउस ने दी चेतावनी, चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठा सकता है अमेरिका

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका चीन के खिलाफ और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि राष्ट्रपति के इन कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

नई दिल्ली। अमेरिका चीन पर कोरोनावायरस महामारी को लेकर लगातार निशाना साधता रहता है। वहीं हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर भी दोनों देशों में तनाव चल रहा है। इसी बीच अमेरिका ने एक बार फिर चीन को चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि वह आने वाले वक्त में वह चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा।

donald trump and xi jinping

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका चीन के खिलाफ और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि राष्ट्रपति के इन कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के फैलने के बाद से अमेरिका एवं चीन के बीच संबंधों में तनाव बहुत बढ़ गया है। कोविड-19 को लेकर ट्रंप ने चीन पर कई आरोप लगाए हैं। हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर भी दोनों देशों के बीच मतभेद हैं।

Kayleigh McEnany

इसके अलावा दोनों देशों के बीच तनाव के अन्य मुद्दे अमेरिकी पत्रकारों पर पाबंदी, उईगर मुस्लिमों के प्रति चीन का बर्ताव और तिब्बत में उसके कदम हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ कदम उठाए जाएंगे जो चीन से संबंधित होंगे। इसकी मैं पुष्टि कर सकती हूं।’

Kayleigh McEnany

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री समेत ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हाल में ऐसे बयान दिए थे जिनसे संकेत मिलते हैं कि राष्ट्रपति आगामी दिनों में चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठा सकते हैं।

US Secretary of State Mike Pompeo

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार (8 जुलाई) को कहा कि चीन की अत्यंत आक्रामक गतिविधियों का भारतीयों ने सर्वश्रेष्ठ तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चीन की क्षेत्रीय विवादों को उकसाने की प्रवृत्ति रही है और दुनिया को यह धौंस चलने नहीं देनी चाहिए।  माइक पोम्पियो ने कहा, चीन वालों ने अत्यंत आक्रामक गतिविधियां संचालित की हैं। भारतीयों ने उनका जवाब भी सर्वश्रेष्ठ तरीके से दिया है।