newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मिल गई कोरोना की वैक्सीन! अमेरिका और जापान ने दी मंजूरी…

दरअसल अमेरिकी फार्मास्यूटिकल कंपनी ने कोरोनावायरस को खत्म करने वाली दवा बना ली है। खास बात ये है कि इस दवा को अमेरिका के बाद जापान ने भी मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा प्रकोप इस वायरस का अमेरिका में देखने को मिल रहा है। अमेरिका में अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 75000 के पार हो गई है। इस बीच कोरोना महामारी से तबाह दुनिया के लिए अमेरिका से राहत भरी खबर सामने आई है।

Coronavirus

दरअसल अमेरिकी फार्मास्यूटिकल कंपनी ने कोरोनावायरस को खत्म करने वाली दवा बना ली है। खास बात ये है कि इस दवा को अमेरिका के बाद जापान ने भी मंजूरी दे दी है। जापान में गंभीर हालत वाले मरीजों पर इस दवा का इस्तेमाल किया जाएगा। अमेरिका के कैलीफोर्निया में स्थित बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी गिलियड साइंसेस ने कोरोनावायरस का उपचार करने वाली एंटीवायरल मेडिसिन बना ली है। इसे वेकलरी नाम दिया गया है। गिलियड साइंसेज ने अपनी आफिशियल वेबसाइट gilead.com पर इस बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की है।

US Corona

जापान सरकार ने दी मंजूरी

ब्रिटेन की वेबसाइट pharmaceutical-technology.com के अनुसार गिलियड साइंसेस की दवा को जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। सीमित संख्या में मौजूद इस दवा को जापान सरकार ने केवल गंभीर हालत वाले मरीजों पर इस्तेमाल करने को कहा है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार गिलियड साइंसेस की दवा के इस्तेमाल को अमेरिका एक सप्ताह पहले ही मंजूरी दे चुका है। अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फॉसी ने इस दवा को कोरोनावायरस को खत्म करने वाली एकमात्र दवा बताया है। इस दवा को कठोर परीक्षण के बाद इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।

Corona Test

दवा निर्माता कंपनी गिलियड साइंसेस के अनुसार यह दवा अभी दुनियाभर के सिर्फ 2 लाख लोगों के लिए ही है। सीमित क्वांटिटी में उपलब्ध इस दवा को किन मरीजों पर इस्तेमाल करना है ये सरकार ही तय करेंगी। दुनिया के अन्य देशों के साथ बात चल रही है ताकि इस दवा के प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके।