newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Navy Plane Crash: अलबामा में नेवी का प्लेन हुआ क्रैश, 2 पायलटों की मौत

US Navy Plane Crash: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का एक विमान अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त (Navy Plane Crash) हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलटों (Two Pilots Killed) की मौत हो गई।

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना (US Navy) का एक विमान अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त (Navy Plane Crash) हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलटों (Two Pilots Killed) की मौत हो गई। नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलबामा स्थित डब्ल्यूकेआरजी-टीवी ने एक न्यूज रिपोर्ट में कहा कि यूएस नेवी टी-6 बी टेक्सन 2 ट्रेनर विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम को फॉली शहर के पास हुई।

us navy accident

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए, अमेरिकी नेवल एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा, ”एक अमेरिकी नौसेना टी -6 बी टेक्सन 2 विमान आज शाम लगभग 5 बजे फॉली, अलबामा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एयरक्रू नहीं बच सकें।”

आगे कहा गया, “हमने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है। नौसेना के कर्मचारी घटनास्थल पर हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

us navy accident

मृतक पायलटों का नाम अभी नहीं हुआ जारी

इस हादसे में विमान में सवार क्रू सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक पायलटों का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। बता दें कि यह हादसा एक आवासीय क्षेत्र के नजदीक हुआ है। इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।