newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Decision On Sex Change Procedure: अमेरिका में लिंग परिवर्तन कराने वालों पर सख्त हुए डोनाल्ड ट्रंप, जारी किया ये आदेश

Donald Trump Decision On Sex Change Procedure: ट्रंप ने लिंग परिवर्तन को विनाशकारी और जीवन बदलने वाली प्रक्रिया कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के मुताबिक इस प्रक्रिया को कम करने के लिए अमेरिका में उनकी सरकार कानून को सख्ती से लागू करेगी। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन से कहा था कि वो ट्रांसजेंडर को सेना में आने से रोकने के लिए समीक्षा करे। डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ये आदेश जारी कर चुके हैं कि अमेरिका में अब पुरुष और महिला दो ही लिंग होंगे।

वॉशिंगटन। अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े और कड़े फैसले ले रहे हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और कार्यकारी आदेश यानी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है। ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में लिंग परिवर्तन कराने में लोगों को दिक्कत होगी। ट्रंप ने जिस एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए हैं, उसके तहत अब अमेरिका में 19 साल से कम उम्र के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करा सकेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने लिंग परिवर्तन संबंधी जारी नए आदेश पर कहा है कि अमेरिका की नीति रही है कि किसी बच्चे के लिंग बदलने के लिए वित्तीय, प्रायोजित, सहायता और समर्तन नहीं देगा। ट्रंप ने लिंग परिवर्तन को विनाशकारी और जीवन बदलने वाली प्रक्रिया कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के मुताबिक इस प्रक्रिया को कम करने के लिए अमेरिका में उनकी सरकार कानून को सख्ती से लागू करेगी। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन से कहा था कि वो ट्रांसजेंडर को सेना में आने से रोकने के लिए समीक्षा करे। डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ये आदेश जारी कर चुके हैं कि अमेरिका में अब पुरुष और महिला दो ही लिंग होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद कई और कार्यकारी आदेश जारी किए थे। उन्होंने अमेरिका की संसद में 2020 में हुई हिंसा के दोषियों को आम माफी दी थी। साथ ही अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए आपातकाल का एलान भी किया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद पर रहते जॉन एफ केनेडी, उनके ही परिवार के रॉबर्ट केनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या की फाइलें सार्वजनिक करने का भी आदेश जारी किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से अमेरिका को बाहर करने का फैसला भी डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के हित के लिए और भी बड़े फैसले कर सकते हैं। हालांकि, उनके फैसलों से अन्य देशों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।