Coronavirus : कोरोना को फ्लू बताने वाले ट्रंप के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर ने लिया बड़ा एक्शन

Donald Trump Facebook Post : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। इस बार सोशल मीडिया कंपनियों ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।

Avatar Written by: October 7, 2020 1:45 pm
trump

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। इस बार सोशल मीडिया कंपनियों ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) फ्लू जैसा ही है। इस पर ट्विटर और फेसबुक ने एक्शन लेते हुए इसे गलत जानकारियों वाली पोस्ट में डाल दिया है। कंपनी ने बताया कि हालांकि तब तक उनकी पोस्ट को 26 हजार बार शेयर किया जा चुका था।

US President Donald Trump

खुद कोरोना संक्रमण से जूझ रहे ट्रंप ने इस पोस्ट में दावा किया था कि कोविड-19 (Covid-19) फ्लू के मुकाबले कम घातक वायरस है। इससे पहले ट्विटर भी कई बार ट्रंप ट्वीट को फेक मार्क करके चेतावनी जारी कर चुका है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर गलत जानकारी देने वाले पोस्ट को हमने हटा दिया है। इसी तरह ट्विटर ने भी एक पोस्ट पर वॉर्निंग लेबल लगा दिया। ये वॉर्निंग लेबल बताता है कि पोस्ट ने कोविड-19 को लेकर गलत जानकारी फैलाई है और कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। 2019-20 में अमेरिका में फ्लू की वजह से 22,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में अब तक दो लाख दस हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘हम कोविड-19 की गंभीरता के बारे में गलत जानकारी देने वाली पोस्ट हटा देते हैं।’ वहीं राष्ट्रपति ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक और ट्वीट किया है, ‘सेक्शन 230 का निरसन!!!’