newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus : अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटे ट्रंप, कहा- जल्द शुरू करूंगा चुनाव कैंपेन

US President Donald Trump Helath Update : कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President) मिलिट्री अस्पताल में 72 घंटे तक इलाज कराने के बाद आखिरकार व्हाइट हाउस लौट आए हैं

न्यूयॉर्क। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President) मिलिट्री अस्पताल में 72 घंटे तक इलाज कराने के बाद आखिरकार व्हाइट हाउस लौट आए हैं, इस बीमारी के कारण उनके चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार जो सुस्त हुई थी, उसे फिर से तेज करने को लेकर राष्ट्रपति बेसब्र हैं। ट्रंप ने जल्द दोबारा चुनाव प्रचार शुरू करने की उम्मीद जताई। अस्पताल से छुट्टी लेकर वापस व्हाइट पहुंचे और सबसे पहले यहां मीडिया को संबोधित किया। लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने जो किया इससे वह फिर विवादों में आ गए। उन्होंने व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको बालकनी पर जाने के दौरान मास्क उतारकर उसे अपनी जेब में रख लिया और नीचे खड़े फोटोग्राफरों के लिए थम्स-अप पोज दिए।

वहीं, वापस आने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस से एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और 20 साल पहले से भी बेहतर महसूस कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, मैं अब इसके बारे में काफी कुछ जान चुका हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि वह जल्द ठीक होकर कैंपेन ट्रेल पर वापस लौटेंगे और इसके लिए वो डॉक्टर्स और अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करते हैं।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, हालांकि वो व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में हैं।

वहीं ट्रंप की व्हाइट हाउस वापसी पर उनके विरोधी जो बिडेन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बिडेन ने कहा कि प्रेसिडेंट का वापस आना अच्छी खबर है, लेकिन उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए। वो वापस आने के बाद भी मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।