अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी ने किया औपचारिक उम्मीदवार का ऐलान, ट्रंप से होगा जो बाइडन का मुकाबला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा(Barak Obama) की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप(Donald Trump) पर हमले की शुरूआत की और कहा कि वह ‘हमारे देश के लिए एक गलत राष्ट्रपति हैं’, जिन्होंने ‘मुश्किल हालात पैदा किए हैं।’

Avatar Written by: August 19, 2020 11:33 am
Joe biden Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी ने अपने उम्मीद का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अपनी तरफ से जो बाइडन को उम्मीदवार बनाया है। जिसकी चर्चा पहले से ही थी। बता दें कि अब राष्ट्रपति के चुनावी जंग में डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन टक्कर देंगे। वहीं बाइडन ने भारतीय मूल की कमला हैर‍िस को अपना रनिंग मेट चुना है। अगर बाइडन चुनाव जीतते हैं तो कमला हैरिस उपराष्‍ट्रपति बनेंगी।

Joe biden Donald Trump

डेमोक्रेटिक पार्टी ने मंगलवार रात को वर्चुअल मीटिंग के दौरान बाइडन के नाम का ऐलान किया। पार्टी के इस ऐलान के बाद बाइडन ने ट्वीट करके कहा, ‘डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन को स्‍वीकार करना मेरे जीवन के लिए सम्‍मान की बात है।’ इससे पहले अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) की सोमवार रात में शुरूआत हुई। सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ किया गया।

Joe Biden

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर हमले की शुरूआत की और कहा कि वह ‘हमारे देश के लिए एक गलत राष्ट्रपति हैं’, जिन्होंने ‘मुश्किल हालात पैदा किए हैं।’ मिशेल ने कहा, ‘हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जो गहरायी तक बंटा हुआ है, और मैं एक अश्वेत महिला हूं जो डेमोक्रेटिक सम्मेलन में बोल रही हूं।’ उन्होंने यह बात सम्मेलन के अपने वीडियो संबोधन में कही क्योंकि सम्मेलन का आयोजन कोरोना वायरस के मद्देनजर ऑनलाइन किया जा रहा है।

Joe Biden and kamala harris

अमेरिका में अभी तक संक्रमण से 1,70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 54 लाख लोग संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि हमें यह अराजकता समाप्त करानी है तो हमें जो बाइडेन के लिए वोट करना होगा।’ हैरिस पहली अश्वेत, पहली भारतीय मूल की अमेरिकी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी होंगी जिन्हें एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीवार के रूप में नामित किया जाएगा। हैरिस ने एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप नहीं समझते कि हम अमेरिकी के तौर पर कौन हैं। वह वास्तव में नहीं समझते।’ सम्मेलन को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने ट्रंप की नीतियों को लेकर उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने देश को बांट दिया है।