चीन को लगा अमेरिका से और झटका, खत्म कर दिए ये तीन बड़े द्विपक्षीय समझौते

प्रवक्ता मॉर्गन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह अमेरिका(America) हॉन्गकॉन्ग को एक देश, एक सिस्टम के तौर पर स्वीकार करेगा और हर उस शख्स के खिलाफ एक्शन लेगा, जिसने हॉन्गकॉन्ग के लोगों की आजादी को कुचला है।’

Avatar Written by: August 20, 2020 8:35 am

नई दिल्ली। चीन, जोकि कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका के निशाने पर बना हुआ है, उसे अब अमेरिका ने एक और झटका दे दिया है। बता दें कि अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है। इसे खत्म करने को लेकर अमेरिका का मानना है कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से चीन हॉन्गकॉन्ग के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहा है।

China America

यहां गौर करने वाली बात ये है कि, चीन के हॉन्गकॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से ही अमेरिका खफा है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वायत्तता को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, जिसका बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा पत्र के तहत युनाइटेड किंगडम और हॉन्गकॉन्ग के लोगों से 50 साल के लिए वादा किया था।

प्रवक्ता मॉर्गन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह अमेरिका हॉन्गकॉन्ग को एक देश, एक सिस्टम के तौर पर स्वीकार करेगा और हर उस शख्स के खिलाफ एक्शन लेगा, जिसने हॉन्गकॉन्ग के लोगों की आजादी को कुचला है।’

America China

मॉर्गन ऑर्टागस ने आगे कहा कि हमने तीन द्विपक्षीय समझौतों के निलंबन अथवा खत्म करने के फैसले के बारे में 19 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इन समझौतों में भगोड़े अपराधियों का आत्मसमर्पण, सजा पाए लोगों का ट्रांसफर और जहाजों के अंतरराष्ट्रीय संचालन से प्राप्त आय पर पारस्परिक कर छूट देना शामिल है।