newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडन, कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजे स्वीकारे

US Capitol Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी की कैपिटल (Capitol) बिल्डिंग में घुसकर जमकर बवाल  मचाया और हिंसा की।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी की कैपिटल (Capitol) बिल्डिंग में घुसकर जमकर बवाल  मचाया और हिंसा की। दरअसल ट्रंप समर्थक कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए यहां पहुंचे थे, जो कि राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन (Joe Biden) और उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया कर रहे थे। इसी दौरान ट्रंप समर्थकों ने हजारों की तदाद में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया। वाशिंगटन की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

US Capitol Violence

अपडेट-

270 चुनावी मतों के प्रमाणित होने के बाद, इलेक्टोरल कॉलेज में जो बाइडन की जीत प्रमाणित हुई है, जो यह पुष्टि करता है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने घोषणा की कि 20 जनवरी को जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

बीबीसी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआई ने कहा, ‘उन जानकारियों को प्राप्त किया जा रहा है जिससे उन लोगों की पहचान करने में सहायता मिलेगी जो वाशिंगटन डीसी में सक्रिय रूप से हिंसा भड़का रहे हैं।’

वाशिंगटन डीसी की पुलिस के अनुसार, कैपिटल परिसर में ट्रंप समर्थकों की झड़प के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है। एक महिला को पुलिस की गोली लगी। तीन अन्य की मेडिकल आपातकाल में मौत हो गई है।


पीएम मोदी ने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले दंगा और हिंसा की खबरों पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर लिखा, वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस सहित कई वैश्विक नेताओं ने अमेरिकी हिंसा की निंदा की।

वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसेर ने कहा कि मैंने आज 15 दिनों के लिए घोषित किए गए सार्वजनिक आपातकाल को बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

बाइडन ने यूएस कैपिटल में ‘विद्रोह’ की निंदा की

अमेरिकी चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस कैपिटल में प्रदर्शनकारियों द्वारा इमारत में तोड़-फोड़ करने और औपचारिक रूप से चल रहे इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों को रोकने के लिए कार्यवाही को मजबूर करने की घटना को ‘विद्रोह’ बताया।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल से हटने की मांग की है। हैरिस ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कैपिटल और अपने देश के लोक सेवकों पर हमले के लिए बाइडेन के आह्वान में शामिल हूं जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के काम को आगे बढ़ने दें।’

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने आज घटित हुई घटनाओं के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम अकाउंट को 24 घंटे के लिए बंद कर रहे हैं।’

वहीं अमेरिका में हो रही खूनी झड़पों के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप के सोशल मीडिया अकांउट ब्लॉक कर दिए है।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस हाउस की स्पीकर नैंसी पैलोसी ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत का कांग्रेस का सर्टिफिकेट दुनिया को दिखाया जाएगा।