newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Viral Video : ‘हमने उनको कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर कर डाला’… पाकिस्तान में क्यों वायरल हुआ PM मोदी का ये वीडियो

PM Modi Viral Video : इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान में भी राजनीतिक हलचल नजर आ रही है। पीएम मोदी के भाषण वाले इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी के सीनियर नेता आजम खान स्वाति ने भी शेयर किया है। इस क्लिप को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को शर्म आनी चाहिए।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मीडिया पीएम मोदी की अक्सर तारीफ करती नजर आती है। और पाकिस्तान के सोशल मीडिया में भी पीएम मोदी छाए रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप पाकिस्तान में इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसके जरिए पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता शहबाज शरीफ सरकार पर खूब निशाना साध रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं, ‘हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।’ दरअसल, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लीडर्स पाकिस्तान के मौजूदा वित्तिय संकट के लिए पीएम शहबाज को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं और इसे लेकर सत्ताधारी दल को चारों ओर से घेरने की कोशिश की जा रही है।

pm narendra modiआपको बता दें कि पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उनके भाषण का एक हिस्सा है। मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले की पाकिस्तान की धमकियों का भी जिक्र किया था। मोदी ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है। आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या? आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए हम उनके घर में घुसकर मारते हैं।’ पीएम मोदी का यह भाषण पाकिस्तान में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान में भी राजनीतिक हलचल नजर आ रही है। पीएम मोदी के भाषण वाले इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी के सीनियर नेता आजम खान स्वाति ने भी शेयर किया है। इस क्लिप को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने देश में शासन परिवर्तन की भी अपील की। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने पाकिस्तानी सेना की आलोचना की है। इनका कहना है कि सेना ने देश को नीचा दिखाया है। वहीं, पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पीटीआई नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘पीटीआई वालों को लगता है कि मोदी शहबाज शरीफ की सरकार के बारे में कह रहे हैं, लेकिन वीडियो तो 2019 का है और तब इमरान खान ही पकिस्तान के पीएम थे।’

imran khanखास बात तो यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अब पीएम मोदी की तारीफ करने लगे हैं वजह चाहे जो भी हो लेकिन हाल ही में इमरान खान ने भी PM मोदी की तारीफ की थी। इमरान खान ने भ्रष्टाचार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘दुनिया में नवाज के अलावा किसी अन्य नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है। मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो। यहां तक ​​कि हमारे पड़ोसी देश में भी पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी प्रोपर्टी है?’