newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WHO का दावा, अभी और लोग आएंगे कोरोना की जद में, सही तरीके से किया गया नियंत्रण तो स्थिति हो सकती है बेहतर

हालत ये है कि सोमवार तक पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। ऐसी हालत में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का कहना है कि, अभी कोरोना के हालात और खराब होंगे, और इसकी जद में अभी और लोग आएंगे।

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। अकेले भारत में ही रोजाना 50 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, जोकि चिंताजनक है। हालत ये है कि सोमवार तक पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। ऐसी हालत में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का कहना है कि, अभी कोरोना के हालात और खराब होंगे, और इसकी जद में अभी और लोग आएंगे।

coronavirus

WHO का कहना है कि, अभी कोरोनावायरस ट्रेवेल कर रहा है, ऐसे में इसकी चपेट में आने की आशंका और बढ़ती है ऐसे में अभी कई लोग इसकी जद में आएंगे। WHO की कोविड-19 मामलों की टेक्निकल प्रमुख डॉक्टर मारिया वैन केर्खोव ने कहा कि अब ये लगभग स्पष्ट है कि कोविड-19 कोई मौसमी वायरस नहीं है और इससे निपटने के लिए काफी तैयारी की ज़रूरत है। उधर WHO चीफ टेड्रोस एडनहॉम ने कहा कि किसी भी महामारी से निपटने के लिए कभी देर नहीं होती और अगर अब भी सही से कोरोना के खिलाफ लड़ा जाए तो उम्मीद की किरण नज़र आ सकती है।

टेड्रोस ने कहा, ‘इन आंकड़ों के पीछे बड़ा दर्द और परेशानियां हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, अभी भी उम्मीद की किरण बाकी है, हमें उम्मीद रखी होगी। किसी भी महामारी को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के लिए कभी कोई देर नहीं होती। टेड्रोस ने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए सख़्त प्रावधानों के अलावा संक्रमण रोकने के सभी तरीकों को अपनाना होगा तभी जाकर दुनिया सुरक्षित हो पाएगी। डॉक्टर मारिया ने लोगों से आग्रह किया कि वो इस वायरस से बचने के लिए जो भी संभव हो वो करते रहें, जैसे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन, मास्क पहनना, भीड़ से बचना और क्वारंटीन के नियमों का पालन करना।

CORONA WHO

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ तक पहुंच गयी है, जिनमें लगभग 7,50,000 मौत के मामले शामिल हैं। टेड्रोस ने कहा कि कई देशों ने वायरस से लड़ने के लिए कोई नई रणनीति नहीं बनाई और हालत ख़राब हो गए। उन्होंने विश्व के लिए न्यूजीलैंड का उदाहरण रखते हुए कहा कि, ‘नेताओं को उपाय करने के लिए कदम उठाने चाहिए और नागरिकों को नए उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।’ बता दें कि न्यूजीलैंड में 100 दिन से वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। टेड्रोस ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन और फ्रांस सहित देशों ने जो उपाय अपनाएं हैं, वे नये मामलों को रोकने के लिए आवश्यक विशिष्ट रणनीतियों का एक अच्छा उदाहरण है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले दो करोड़ के पार पहुंच गए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़ दुनिया भर में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 20,004,254 मामले हैं. सिर्फ़ छह हफ़्तों में दुनियाभर में संक्रमण के मामले दो गुने हो गए हैं। यही नहीं, मार्च के मध्य के बाद से संक्रमण के मामले 200 गुना बढ़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया भर में अब तक सात लाख तीस हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

who trados

अमेरिका में रविवार को संक्रमण का कुल आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया। यहां संक्रमितों की कुल संख्या दुनियाभर में संक्रमण के कुल आंकड़ों की एक चौथाई है। यह दुनिया का सबसे प्रभावित देश है जहां कोरोना संक्रमण और इसकी वजह से मौत के मामले सबसे अधिक हैं। अमेरिका में हर 65 में से एक शख़्स कोरोना पॉज़िटिव है जबकि संक्रमण की शुरुआत से ही हर 2000 में से एक शख़्स इस वायरस की वजह से जान गंवा रहा है।