newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Lady AL Qaeda: कौन है अमेरिका में बंद पाकिस्तान की लेडी अलकायदा आफिया सिद्दीकी, जिसके लिए US में 4 लोग बनाए गए बंधक

Pakistan Lady AL Qaeda: आफिया कितनी खूंखार आतंकी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने जेल में रहते हुए ही एक FBI अधिकारी को मारने की साजिश रची थी। दरअसल, 2003 में पहली बार आफिया का नाम पता चलने के बाद उसे अफगानिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था।

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में यहूदियों के धार्मिक स्थल सिनेगॉग में चार लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाए रखने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। संदिग्ध की पहचान मलिक फैसल अकरम के तौर पर हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना को आतंकी कृत्य करार दिया। कानून प्रवर्तन अधिकारियों के मुताबिक, बंधक बनाने वाले ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी।

afiya
टेक्सािस के यहूदी उपासनागृह Synagogue में 4 लोगों को बंधक बनाने की इस घटना के बाद एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि आफि‍या सिद्दीकी कौन है ? जिसकी रिहाई के लिए अमेरिका में 4 लोगों को बंधक बनाने का मामला सामने आया। इस वीडियो में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक आफिया सिद्दिकी को लेडी अल कायदा के नाम से भी जाना जाता है। आफिया सिद्दीकी को 2010 में न्यूयॉर्क सिटी फेडरल कोर्ट ने अमेरिकी सैन्यकर्मियों को मारने के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था। आफिया मौजूदा वक्त में टेक्सास के फोर्ट वर्थ में फेडरल मेडिकल सेंटर, कार्सवेल में 86 साल की सजा काट रही है।

afiya...
सिद्दीकी ने अफगानिस्तान में अमेरिकी एजेंटों और सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश की थी, साथ ही उस पर अमेरिका में रह रहे पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी को मारने की साजिश रचने का भी आरोप है, उसे 2011 में सामने आए मेमोगेट स्कैंनडल के मुख्य संदिग्ध के रूप में भी जाना जाता है। मेमोगेट कांड 2011 में तब सामने आया जब पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने दावा किया था कि तत्का्लीन यूएस ज्वा इंट चीफ्स चेयरमैन एडमिरल माइक मुलेन के लिए हक्कानी से ‘एंटी आर्मी’ मेमो मिला था। सिद्दीकी 2018 में उस वक्ती खबरों में थी, जब इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी के बीच चिकित्सक डॉ. शकील अफरीदी की अदला-बदली करने के लिए एक “सौदे” की खबरें आईं, जिन्होंने 2011 में आफिया के साथ अल-कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन को ट्रैक करने के लिए अमेरिका की मदद की थी।

afiya......
आफिया कितनी खूंखार आतंकी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने जेल में रहते हुए ही एक FBI अधिकारी को मारने की साजिश रची थी। दरअसल, 2003 में पहली बार आफिया का नाम पता चलने के बाद उसे अफगानिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था। आफिया की रिहाई के लिए 4 लोगों को बंधक बनाए जाने की इस घटना के बाद एक बार फिर अमेरिका में पाकिस्तानी साज़िश का बड़ा खुलासा हुआ है।