कोरोनावायरस को लेकर WHO ने दी नई चेतावनी

WHO के मुताबिक एशिया में करीब 14 लाख कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जो कि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के बाद तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा खतरे की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर केस बीते 20 दिनों में ही सामने आए हैं और 35,639 मौतें हुईं हैं।

Avatar Written by: June 9, 2020 8:51 am
WHO

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की जो रफ्तार है वो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने नई चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में WHO ने कहा है कि, इस महामारी के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए, ये महामारी और भी बदतर होती जा रही है। इसके अलावा WHO ने सामने आ रहे नए मामलों को लेकर कहा है कि, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के बाद तीसरे नंबर पर एशिया है।

WHO

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहोनम गेब्रेसियोसिस के मुताबिक बीते 3 दिनों में कोरोना संक्रमण के जितने भी नए केस सामने आए हैं उनमें से लगभग 75% से ज्यादा मामले दक्षिण एशिया और US-ब्राजील के हैं। रविवार एक दिन में सबसे ज्यादा 1.36 लाख से ज्यादा मरीज मिले जिनमें 75% दक्षिण एशिया और अमेरिकी महाद्वीप के 10 देशों से सामने आए हैं। एडहोनम ने कहा कि भले ही दुनिया के कुछ देशों में संक्रमण के मामले पहले की तुलना में कम आ रहे हैं लेकिन वैश्विक स्तर पर यह और ख़तरनाक हो रहा है।

who trados

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा, “इस महामारी में छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के बाद भी अब तक कोई देश राहत की सांस नहीं ले पा रहा है।”

Spain Corona

75 फ़ीसदी मामले सिर्फ़ दस देशों में

उन्होंने कहा कि, बीते दस दिनों में से नौ दिनो में संक्रमण के एक लाख से भी अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। और जितने भी मामले कल आए हैं उनमें से 75 फ़ीसदी मामले सिर्फ़ दस देशों में हैं। उनमें भी ज़्यादातर केस अमेरिका और दक्षिण एशिया से हैं। टेडरोस ने हालांकि इस बात के भी संकेत दिए कि कुछ देशों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आए है। उन्होंने कहा अलग-अलग अध्ययनों से यह बात स्पष्ट होती है कि वैश्विक स्तर पर अभी भी एक बड़ी आबादी संक्रमण के लिहाज़ से अति-संवेदनशील है।

uttrakhand corona

एशिया में भारत सबसे आगे

WHO के मुताबिक एशिया में करीब 14 लाख कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जो कि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के बाद तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा खतरे की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर केस बीते 20 दिनों में ही सामने आए हैं और 35,639 मौतें हुईं हैं। एशिया में फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा करीब 2,66,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 7400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में हर दिन करीब 10 हज़ार नए केस सामने आ रहे हैं जबकि यहां टेस्टिंग रेट काफी कम करीब 10 लाख पर सिर्फ 3400 ही है।

Latest