
नई दिल्ली। शिया इस्माइली समुदाय के धर्मगुरु आगा खान चतुर्थ का मंगलवार को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में इंतकाल हो गया। आगा खान चतुर्थ के परिवार को पैगंबर मोहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज माना जाता है। शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम आगा खान चतुर्थ 88 वर्ष के थे। आगा खान फाउंडेशन की तरफ से उनके इंतकाल की खबर सोशल मीडिया पर दी गई। मात्र 20 साल की उम्र में वो शिया इस्मायली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता बन गए थे। अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने धार्मिक कार्यों के साथ-साथ बहुत से लोक कल्याणकारी काम भी किए।
His Highness Prince Karim Al-Hussaini, Aga Khan IV, 49th hereditary Imam of the Shia Ismaili Muslims and descendant of the Prophet Muhammad (peace be upon him), passed away peacefully in Lisbon on 4 February 2025, aged 88, surrounded by his family.
The announcement of his… pic.twitter.com/RpUm4ToXii
— Aga Khan Foundation (@AKF_Global) February 5, 2025
आगा खान चतुर्थ के नामित उत्तराधिकारी का नाम उनकी वसीयत में है, जिसे लिस्बन में उनके परिवार और धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में सार्वजनिक किया जाएगा। आगा खान चतुर्थ ने साल 1967 में आगा खान फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस फाउंडेशन के जरिए आगा खान चतुर्थ ने दुनिया के सबसे गरीब और सबसे हाशिये पर रहने वाले समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए किया था।आगा खान फाउंडेशन अफ्रीका, एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका के 18 देशों में हाशिए पर रहने वाले गरीबों की मदद करता है।
उन्होंने आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (एकेडीएन) की स्थापना की थी जो लगभग 96000 लोगों को रोजगार देता है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, गरीबों के आवास और आर्थिक विकास से संबंधित सोशल वर्क करता है। आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क 30 से अधिक देशों में काम करता है और इसका वार्षिक बजट लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। बांग्लादेश, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों में आगा खान के संगठन द्वारा अस्पताल, स्कूल आदि का निर्माण कराया गया है। आगा खान फाउंडेशन के प्रबंधन की ओर से कहा गया है, जैसा कि हम अपने संस्थापक, प्रिंस करीम आगा खान की विरासत का सम्मान करते हैं, हम दुनिया भर में शोषित व्यक्तियों और समुदायों के जीवन में सुधार के लिए अपने भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे।
Deeply saddened by the passing of His Highness Prince Karim Aga Khan IV. He was a visionary, who dedicated his life to service and spirituality. His contributions in areas like health, education, rural development and women empowerment will continue to inspire several people. I… pic.twitter.com/ef2lMIQ6H0
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगा खान चतुर्थ के निधन पर दु:ख जताते हुए उनके साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया। मोदी बोले, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और आध्यात्मिकता के लिए समर्पित कर दिया। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और दुनिया भर में उनके लाखों अनुयायियों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।