newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US President : वाइट हाउस में जहर भेजने वाली महिला हुई गिरफ्तार, कनाडा से आया था लिफाफा

US President : वाइट हाउस (White House) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को मारने के लिए एक संदिग्ध पैकेज में जहर भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने न्यूयॉर्क-कनाडा सीमा से एक महिला को गिरफ्तार (Woman Arrested) किया है।

नई दिल्ली। वाइट हाउस (White House) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को मारने के लिए एक संदिग्ध पैकेज में जहर भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने न्यूयॉर्क-कनाडा सीमा से व्हाइट हाउस को जहर ‘रिसिन’ वाला लिफाफा भेजने के शक में एक महिला को गिरफ्तार (Woman Arrested) किया है।

Arrest

इस बात की जानकारी तीन संघीय अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में यह पत्र उस सरकारी प्रतिष्ठान ने पकड़ा जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में आने वाली डाक की जांच करता है। अधिकारियों के मुताबिक बफेलो के पास पीस ब्रिज की सीमा पर अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने महिला को हिरासत में ले लिया।

usa-white-house

माना जा रहा है कि उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। महिला के नाम को उजागर नहीं किया गया है। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने कहा कि व्हाइट हाउस को कनाडा से पत्र भेजा गया था।

Trump

शुरुआती जांच में पता चला है कि पत्र में जहर रिसिन पाया गया है। चूंकि मामले की जांच चल रही है ऐसे में अधिकारी इसे लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। ऐसे कई पूर्व उदाहरण हैं जिनमें अमेरिकी अधिकारियों को डाक के माध्यम से भेजे गए पत्र में रिसिन मिला है। बता दें कि रिसिन कैस्टर सीड (अरंडी के बीज) में स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला विषैला पदार्थ है।