newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर में संक्रमित मामले 1.22 करोड़ के पार, मरने वालों की संख्या पांच लाख 57 हजार से हुई अधिक

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 554,000 से अधिक हो गई हैं।

वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.23 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 557,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,232,211 थी, जबकि घातक वायरस से हुई मौतों की संख्या 554,291 थी।

world corona

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे प्रभावित देश अमेरिका है, जहां कोविड-19 के मामले 3,112,252 हैं, वहीं इससे अब तक 133,228 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां कुल मामले 1,755,779 हैं, जबकि मौतों की संख्या 69,184 है।

Spain Corona

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (767,296) स्थान पर है, इसके बाद रूस (706,240), पेरू (316,448), चिली (306,216), ब्रिटेन (289,154), मेक्सिको (282,283), स्पेन (253,056), ईरान (250,458), इटली (242,363), पाकिस्तान (240,848), दक्षिण अफ्रीका (238,339), सऊदी अरब (223,327), तुर्की (209,962), फ्रांस (207,356), जर्मनी (199,001), बांग्लादेश (175,494), कोलम्बिया (128,638), कनाडा (108,656) और कतर (102,110) है।

coronavirus

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,687), इटली (34,926), मेक्सिको (33,526), ??फ्रांस (29,982), स्पेन (28,401), भारत (21,129), ईरान (12,305), पेरू (11,314) और रूस (10,826) हैं।