newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘तुम तो किराये के हो’, इमरान खान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बरपा हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

Video: अब इमरान खान के मंत्रियों पर इस असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा देखने को मिला। न सिर्फ हंगामा बल्कि पत्रकारों ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सियासत में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं है। एक तरफ जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस वक्त अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। तो वहीं, अब इमरान खान के मंत्रियों पर इस असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा देखने को मिला। न सिर्फ हंगामा बल्कि पत्रकारों ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।

fawad chaudhry.farah khan..

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। इसी दौरान वहां मौजूद फवाद चौधरी ने पत्रकार ये सवाल कर देते हैं कि ‘फराह खान देश छोड़कर कैसे भाग गईं’। फिर क्या पत्रकारों के इस सवाल से फवाद चौधरी बिफर जाते हैं और पत्रकारों से कह देते हैं, ‘आप तो किराये के हैं’। पत्रकार भी फवाद चौधरी की इस बात से नाराज हो जाते हैं और उनसे इस बात के लिए माफी मांगने के लिए कहते हैं। जब इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी मांफी नहीं मांगते हैं तो पत्रकार भड़क जाते हैं। फवाद चौधरी और पत्रकारों में काफी बहस-बाजी भी देखने को मिलती है।


पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे

फवाद चौधरी की ‘आप तो किराये के हैं’ की बात से भड़के पत्रकार इस दौरान सरकार के खिलाफ गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाते हैं। वहीं जब आखिर तक फवाद चौधरी पूरे मामले पर माफी नहीं मांगी तो पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

fawad chaudhry.farah khan

कौन है फराह खान

जिस फराह खान को लेकर ये पूरा मामला शुरू हुआ वो दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं। ऐसी खबरें हैं कि वो देश छोड़कर विदेश फरार हो गई हैं। कहा ये भी जा रहा है कि फराह खान 90 हजार डॉलर लेकर भागी हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो प्लेन में बैठे नजर आ रही हैं। खबरें हैं कि अगर पाकिस्तान में दूसरी नई सरकार बनती है तो फराह खान को गिरफ्तार किया भी जा सकता है।