News Room Post

Manish Sisodia’s taunt on BJP: मनीष सिसोदिया ने भाजपा को बताया ‘गुंडों की पार्टी’ तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

manish sisodiya 2

नई दिल्ली। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं। इन दोनों पार्टियों के नेता दूसरी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने में लगे हुए हैं। तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीते कल पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस आमने सामने आ गई थी। अब इन सब के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ट्वीट वार किया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि ‘पंजाब के भाईचारे के खिलाफ बोलने वाले और दंगा भड़काने वाले अपने एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी और इनकी सारी सरकारें लग गई हैं। बीजेपी गुंडों का एक दल है जो सरकार से भी गुंडों का ही काम लेती है। ये लोग कभी गलती से भी शिक्षा स्वास्थ्य, महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं करते।’ बता दें कि कल शुक्रवार को बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की को दिल्ली में उनके घर से पंजाब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस को रोक दिया। फिर दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस दिल्ली लाई। कल के दिन पंजाब और देश की राजधानी में हाई बोल्डेज ड्रामा चला। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जुबानी जंग अपने चरम पर थी।

अगर बात करें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपनी गिरफ्तारी के बाद  प्रतिक्रिया की तो उन्होंन कल देर रात यानी बीते शुक्रवार को अपने आवास के बाहर से मीडियाकर्मिंयों को बयान देते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस का शुक्रगुजार हूं। जो लोग ये मानते हैं कि वो पुलिस से कुछ भी करवा सकते हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता। मैं हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस आ आभारी हूं। दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हो चुकी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

सिसोदिया के ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई

Exit mobile version