नई दिल्ली। दुनिया में कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भाई-बहन का रिश्ता भी ऐसा ही है। इस रिश्ते में एक सच्चाई, जिंदगी के आखिर तर एक दूसरे के साथ देने का वादा किया जाता है। भले ही बहन और भाई शादी कर अलग-अलग घरों में चले जाएं लेकिन दिल का रिश्ता कभी खत्म नहीं होता। इस खास रिश्ते को मनाना के लिए एक दिन निर्धारित है जिसे हम सभी राखी या फिर रक्षाबंधन के नाम से जानते हैं। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का खास महत्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। भाई की कलाई में राखी बांधकर बहन जीवन भर भाई से अपनी सुरक्षा और साथ देने का वचन मांगती है। इस दौरान भाई अपनी बहनों को पैसे और गिफ्ट भी देते हैं। इस साल रक्षा बंधन का ये त्योहार 30 और 31 अगस्त को बताया जा रहा है लेकिन इस त्योहार की सही तारीख क्या है और कब आपको राखी बांधनी है नीचे इसकी जानकारी दी गई है…
कब है रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 30 और 31 दोनों ही तारीख को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन 2023 पर क्या है शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया भी रहने वाला है। भद्रा 30 अगस्त को रात 9 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगा।
पूर्णिमा तिथि कब शुरु कब खत्म
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर होगी और इसकी समाप्ति अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी।
कब बांधे भाई को राखी
इस साल राखी आप 30 अगस्त को रात 9:01 बजे के बाद बांध सकते हैं। अगर आप रात के समय राखी नहीं बांधना चाहते तो अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले बांधे।
भाद्र में क्यों नहीं बांधी जाती राखी
जिस तरह से पूजा-पाठ, विवाह, मुंडन जैसे काम शुभ समय देकर किए जाते हैं ठीक इसी तरह राखी का त्योहार भी काफी अहम होता है। ऐसे में शुभ समय में ही इसे बांधा जाता है। भद्रा का समय अशुभ माना जाता है। भद्रा के समय में राखी बांधने से व्यक्ति के कामों में रुकावट और मनुष्य को नुकसान का सामना करना पड़ता है।