नई दिल्ली। सावन (Sawan) का महीना काफी पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि ये वही महीना (Sawan Month 2023) है जब माता पार्वती ने भोलेनाथ को पाने के लिए सावन के व्रत किए थे। मां पार्वती की कठोर तपस्या और त्याग को देखकर ही भोलेनाथ ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। कहा जाता है कि इस महीने की पूजा और व्रत से माता पार्वती और भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है। यही वजह है कि हिन्दू धर्म में सावन माह की महत्ता है।
काफी शुभ है सावन का दूसरा सोमवार (Savan Dusra Somvar 2023)
सावन के महीने में सोमवार के दिन के काफी खास माना जाता है क्योंकि ये दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। बीते 4 जुलाई 2023 से सावन माह की शुरुआत हुई थी। आज 17 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। सावन माह का ये दूसरा सोमवार काफी खास है क्योंकि आज 4 शुभ संयोग भी बन रहे हैं जिससे इस दिन की महत्ता और भी बढ़ गई है।
बन रहे कुल 4 विशेष संयोग
आज सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का योग तो बन रहा है साथ ही शिव वास और पुनर्वसु नक्षत्र भी है ऐसे में इस दिन का महत्ता और भी बढ़ गई है।
इस तरह से करें पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें.
अब माता पार्वती और भोलेनाथ की साफ मन से पूजा करें.
अब जो लोग व्रत करने जा रहे हैं वो किसी मंदिर में जाकर उपवास का संकल्प लें.
मां पार्वती को मेहंदी, चुनरी और सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं.
अखंड सौभाग्य के लिए करें ये काम
आज 17 जुलाई 2023 को अमावस्या पड़ रही है। सोमवार के दिन जो अमावस्या पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। सोमवती अमावस्या पर जो भी भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की निस्वार्थ मन से पूजा करता है उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।