News Room Post

Raksha Bandhan 2022: राशि के हिसाब से बांधें भाइयों को राखी, ज्योतिषाचार्य के अनुसार होंगे ये फायदे

नई दिल्ली। भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला त्योहार यानी रक्षाबंधन का त्योहार इस सप्ताह आने वाला है। इस पर्व पर सभी बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर भगवान से उनके लिए दुआ मांगती हैं, तो वहीं भा हमेशा बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। अगर बहनें अपने भाई की राशि का ध्यान रखते हुए उसके हिसाब से उन्हें राखी बांधें तो भाई को दोगुने फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये आचार्य ज्योतिषाचार्य डा. राज कुमार शास्त्री से जानते हैं कि किस राशि के भाई को किस तरह से राखी बांधनी चाहिए।

मेष- मेष राशि के भाई को बहनें रोली का तिलक करें। इससे उन्हें  उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।

वृष- वृष राशि के भाई को मलयागिरि चन्दन का तिलक करें। इससे उनके दाम्पत्य और प्रेम संबंधों में सुधार होगा।

मिथुन- मिथुन राशि के भाई को अष्टगन्ध का तिलक लगाना शुभ होगा। इससे यात्रा की बाधाएं दूर होंगी।

कर्क- कर्क राशि के भाई को सफेद रंग का तिलक करने से बहनों को मानसिक शांति मिलेगी।

सिंह- सिंह राशि के भाई को लाल रंग का तिलक लगाने से उसके राज सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही नेत्र पीड़ा से निजात मिलेगी। कन्या- कन्या राशि के जातक को बहनें अष्टगन्ध का तिलक करें। इससे नौकरी आदि में सफलता मिलेगी।

तुला- तुला राशि के भाई को बहनें सफेद चंदन या दही का तिलक करें। इससे धन व्यापार में बढोत्तरी के योग बनेंगे।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के भाई को बहनें पारा के सिन्दूर में शुद्ध घी मिलाकर तिलक करें। इससे जमीन जायदाद से संबंधित लाभ प्राप्त होगा।

धनु- धनु राशि के भाई को बहनें शुध्द हल्दी की गांठ को घिस करें। इससे वो सदमार्ग पर अग्रसित होगा।

मकर- मकर राशि के भाईयों को काजल का तिलक करें। इससे न्ययालय से जुड़े मुकदमों में सफलता मिलेगी।

कुम्भ- कुम्भ राशि के जातक को बहनें भस्म का तिलक लगाएं। इससे ऊपरी बाधाओं से छुटकारा मिलेगा।

मीन- मीन राशि के जातकों तो केसर का तिलक करें। इससे धन व्यापार में सफलता मिलेगी। साथ ही रुका हुआ धन भी वापस  आयेगा।

Exit mobile version