News Room Post

Lord Ganesha: गणपति बप्पा की पूजा के बाद जरूर पढ़ें गणेश चालीसा, होगी हर मनोकामना पूर्ण

lord ganesha ji

नई दिल्ली। बुधवार के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग व्रत भी रखते हैं। कई लोग मंदिर जाकर भगवान गणेश के दर्शन करने जाते हैं और घर पर भी उनकी आराधना करते हैं। बता दें कि, हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की हर शुभ कार्य के अवसर पर सबसे पहले पूजा की जाती है। ऐसे माना जाता है कि भगवान गणेश जी जल्‍दी खुश हो जाते हैं और अपने भक्तों के सारे संकट दूर करके खुशहाल जिंदगी देते हैं।

भगवान गणेश जी खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वह अपने भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं। शास्‍त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान गणेश जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है। कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और उपाय करने से हर समस्‍या का समाधान हो जाता है। इसके साथ ही बता दें कि बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि गणेश चालीसा का पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

यहां सुनिए गणेश चालीसा

दोहा

दोहा

श्री गणेश यह चालीसा पाठ करें धर ध्यान।
नित नव मंगल गृह बसै लहे जगत सन्मान॥
सम्वत् अपन सहस्र दश ऋषि पंचमी दिनेश।
पूरण चालीसा भयो मंगल मूर्ति गणेश॥

Exit mobile version