News Room Post

कौन से दिन कौन सा तिलक लगाएं जो बदल सकता है आपकी भाग्य रेखा, जानें 7 दिन के ज्योतिष उपाय

Astrological Remedies for Tilak: हमारे शास्त्रों में 12 जगहों पर तिलक लगाने की बात की गई है, जिसमें दोनों बाजू,पीठ, कान के पीछे, माथा, गले, गाल जैसी जगह शामिल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हफ्ते के सातो दिन अगर आप अलग-अलग तिलक माथे पर लगाते हैं तो आपकी भाग्य रेखा बदल सकती है

नई दिल्ली। तिलक हिन्दू परंपरा में बहुत कॉमन चीज है, जिसे पूजा पाठ से लेकर त्योहार के दिन लगाया जाता है। हमारे शास्त्रों में 12 जगहों पर तिलक लगाने की बात की गई है, जिसमें दोनों बाजू,पीठ, कान के पीछे, माथा, गले, गाल जैसी जगह शामिल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हफ्ते के सातो दिन अगर आप अलग-अलग तिलक माथे पर लगाते हैं तो आपकी भाग्य रेखा बदल सकती है और अपनी बुद्धि को भी तेज कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से दिन कौन सा तिलक लगाना चाहिए।


चंदन का तिलक

सोमवार के दिन चंदन का तिलक लगाना चाहिए। इससे मन स्थिर रहता है और मन में अच्छे ख्याल आते हैं। कई बार मन पर काबू पाना मुश्किल होता है और निगेटिव विचार घेर लेते हैं। ऐसे में चंदन का तिलक मदद करेगा।

सिंदूर का तिलक
मंगलवार के दिन चमेली के तेल में भीगा हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। इससे पूरे दिन ऊर्जा का अनुभव होता है और आप फ्रेश फील करते हैं।


लाल सूखे सिंदूर का तिलक
अगर आप बुधवार को लाल सूखे सिंदूर का तिलक लगाते हैं तो आपके लिए सही रहेगा। इससे बुद्धि में वृद्धि होती है। ये उपाय बच्चे को लिए बहुत अच्छा है क्योंकि वो पढ़ाई के जोन में होते हैं।

चंदन या हल्दी का तिलक
अगर गुरुवार के दिन आप चंदन या हल्दी का तिलक लगाते हैं तो इससे घर में धन की वृद्धि होती है और धन के और भी स्तोत्र खुल जाते हैं।


लाल चंदन या कुमकुम का तिलक

शुक्रवार के दिन आप अगर लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाते हैं तो इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है और घर पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है।

भस्म का तिलक

शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाना शुभ होता है। ये भस्म अगरबत्ती या किसी पवित्र स्थान से लगाई हो सकती है। इससे आने से वाली समस्याओं से छुटकारा  मिलता है।


लाल चंदन का तिलक
रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाने से मनुष्य को शारीरिक रोगों से छुटकारा मिलता है।

Exit mobile version