News Room Post

Ashadh Amavasya 2021: आषाढ़ अमावस्‍या पर करें ये उपाय, दूर होगी पैसों से जुड़ी सारी परेशानी

shahi snan

नई दिल्ली। 9 जुलाई यानी शुक्रवार को आषाढ़ की अमावस्‍या मनाई जाएगी। इस अमावस्‍या का सनातन धर्म में खास महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है जो भी व्यक्ति इस अमावस्या पर सच्चे मन से पूजा-पाठ करता है तो उनके पितरों की आत्मा हमेशा शांत और प्रसन्न बनी रहती है लेकिन इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं जिससे आपके जीवन पर कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो उपाय…

ईशान कोण का उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र की माने तो लोगों को अपने जीवन में धन-धान्य से जुड़ी परेशानी न हो इसके लिए उन्हें ईशान कोण (पूर्व और उत्तर दिशा जहां मिले) का उपाय करना चाह‍िए। इस उपाय को करने के लिए आप आषाढ़ी अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। हालांकि यहां आपको इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि इस दीपक में बत्ती के लिए रुई नहीं बल्कि लाल रंग के धागे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दौरान दीपक में केसर डालना न भूलें। कहा जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा जातक पर बनी रहती है और उसके जीवन में कभी भी धन से जुड़ी समस्या नहीं आती।

इस उपाय से भी होती है धन-धान्‍य की प्राप्ति

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र की माने को आषाढ़ी अमावस्या की रात 11 बजे व्यक्ति को नहाकर धोकर पीले रंग के साफ कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन (दर्भ नामक की घास से निर्मित आसन) पर बैठ जाएं। फिर पूजा की चौकी पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊं का च‍िह्न बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें। इसके अलावा एक थाली में शंख रखें और फिर उसके ऊपर केसर में रंगें हुए चावलों को डालें। ये सब करने के बाद घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्‍मी जी की पूजा और आरती उतारें। कहते हैं जो भी जातक इस तरह से आषाढ़ी अमावस्या पर पूजा-अर्चना करता है उसे महालक्ष्‍मी की कृपा प्राप्त होती है साथ ही व्यक्ति का घर धन-धान्‍य से भरा रहता है।

जरूर करें यह

आषाढ़ी अमावस्‍या के दिन पूजा-अर्चना करना जितना महत्वपूर्ण और फलदायी होता है उतना ही जरूरी होता है दान-पुण्य करना। कहते हैं जो भी व्यक्ति अमावस्‍या के दिन भूखे को खाना खिलाता है और दान करता है उस व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं खत्न होने लगती है। आप इस दिन चींट‍ियों को शक्कर मिला हुआ आटा भी खिला सकते हैं इससे आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है।

ये करना न भूलें

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के मुताबिक, अगर कोई जातक पैसों से जुड़ी समस्या का सामना कर रहा है तो उसे इस दिन सुबह सूरज न‍िकलने से पहले ही स्‍नान कर लेना चाहिए। इसके बाद जातक को मां लक्ष्मी का नाम लेते हुए आटे की गोलियां बनानी चाहिए। इन गोलियों को बाद में जातक को क‍िसी तालाब या नदी में जाकर मछलियों को खिलाना चाहिए। ऐसा माना जाता है आषाढ़ी अमावस्‍या के दिन ये उपाय धन संबंध‍ित सभी परेशान‍ियों को तो खत्म करता ही है साथ ही व्यक्ति अगर किसी और परेशानी से भी जूझ रहा होता है तो वह भी खत्म हो जाती है।

Exit mobile version