News Room Post

Hanuman Pooja: मंगलवार को हनुमान पूजा के वक्त महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, वरना कम नहीं होंगी मुश्किलें

Hanuman Pooja: साथ ही ये भी कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान पूजा के वक्त महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो हनुमान जी की पूजा के दौरान कई नियमों का पालन करना पड़ता है। लेकिन कहा जाता है इस दौरान महिलाओं को अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

नई दिल्ली। आज मंगलावर है ये दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन उनकी पूजा करने हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही भय से मुक्ति भी मिलती है। मंगलवार के दिन भक्त व्रत भी रखते हैं। साथ ही ये भी कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान पूजा के वक्त महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो हनुमान जी की पूजा के दौरान कई नियमों का पालन करना पड़ता है। लेकिन कहा जाता है इस दौरान महिलाओं को अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इस लेख में हम आपको यही नियम बताने जा रहे हैं।

हनुमान पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान

— हनुमान जी की पूजा के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। साफ-सफाई का तो ध्यान देना ही पड़ेगा। साथ ही इस पूजा में भक्तों को ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए। कहा जाता है कि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

— महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करते समय उनके चरण या उनकी मूर्ति पर कहीं भी स्पर्श नहीं करना चाहिए। इसके पीछे कारण है कि महिलाओं को माता का दर्जा प्राप्त है।

— महिलाओं को हनुमान पूजा के समय ना तो उन्हें पंचामृत से स्नान कराना चाहिए और न ही कभी सिंदूर आदि लगाना चाहिए।

— कहा तो ये भी जाता है कि महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए।

— हनुमान जी के व्रत के दौरान ये भी ध्यान रखें कि भोजन में किसी भी प्रकार का नमक इस्तेमाल न हो। इससे बजरंगबली नाराज हो सकते हैं।

— हनुमान जी की पूजा के समय पवित्रता का खास ख्याल रखना चाहिए। जब भी इनकी पूजा करें तो तन और मन से पवित्र रहना चाहिए। इस दौरान मन में गलत विचार ना लाएं साथ ही मन को भटकने भी ना दें।

Exit mobile version