News Room Post

Shivnavratri 2021: शिव नवरात्रि में रोज होगा इन 9 रूपों में बाबा का श्रृंगार

नई दिल्ली। प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) की शुरुआत आज से ही शुरू हो गई है। 9 दिन पहले ही इस पर्व की शुरुआत हो गई है। इसे शिव नवरात्रि (Shivnavratri 2021) के रूप में मनाया जाता है। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में शिवनवरात्रि को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। शिव नवरात्रि के पहले दिन माता पार्वती और बाबा का चंदन, कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुंड-माल, छत्र आदि से विशेष श्रृंगार किया जाता है।

बाबा के इन 9 रूपों में होगा श्रृंगार

4 मार्च-शेषनाग श्रृंगार

5 मार्च को घटाटोप श्रृंगार

6 मार्च को छबीना श्रृंगार

7 मार्च को होल्कर श्रृंगार

8 मार्च को मनमहेश श्रृंगार

9 मार्च को उमा महेश श्रृंगार

10 मार्च को शिवतांडव श्रृंगार

11 मार्च महाशिवरात्रि पर सतत जलधारा रहेगी

12 मार्च सप्तमधान श्रृंगार (सेहरा दर्शन)

13 मार्च को चंद्र दर्शन, पंचानन दर्शन

Exit mobile version