News Room Post

Bhalachandra Sankashti Chaturthi 2023: भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Akhuratha Sankashti Chaturthi 2022...

नई दिल्ली। आज 11 मार्च 2023 को भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी (Bhalachandra Sankashti Chaturthi) मनाई जा रही है। भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा का विधान है। कहा जाता है कि जो लोग इन दिन सच्चे मन और नियमानुसार बप्पा की पूजा-अर्चना करता है उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी काफी खास है क्योंकि कुछ शुभ योग (Bhalachandra Sankashti Chaturthi Shubh Yog) भी बन रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी पर शुभ योग और कैसे करनी है पूजा ताकि बप्पा आप पर अपनी कृपा बरसाए…

भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Bhalachandra Sankashti Chaturthi Shubh Muhurat)

कब है भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी- भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी शनिवार 11 मार्च 2023, शनिवार को है.

संकष्टी के दिन चंद्रोदय कब- भालचन्द्र संकष्टी पर चंद्रोदय रात 10 बजकर 3 मिनट से हो रहा है.

चतुर्थी तिथि कब शुरू हो रही है- चतुर्थी तिथि 10 मार्च 2023 को रात 9 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रही है.

चतुर्थी तिथि कब खत्म हो रही है- चतुर्थी तिथि 11 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी.

भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी पर कैसे करें पूजा 

Disclaimer: यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर दिए गए उपाय सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Newsroom Post इस तरह की जानकारियों पर दावा नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें।

Exit mobile version