News Room Post

Bhaumvati Amavasya 2021 : भौमवती अमावस्या आज, जानें इसका महत्व

नई दिल्ली। आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और मंगलवार का दिन है। मंगलवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को भौमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है, लिहाजा आज भौमवती अमावस्या है। जिसकी तिथि आज सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक थी। उसके बाद भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग गई है। हिंदू धर्म में इसका बड़ा महत्व होता है।

भाद्रपद, कृष्ण अमावस्या

प्रारम्भ – 07:38 ए एम, सितम्बर 06
समाप्त – 06:21 ए एम, सितम्बर 07

भौमवती अमावस्या का महत्व

किसी भी महीने की अमावस्या को स्नान-दान और श्राद्ध आदि का काफी महत्व होता है। ये अमावस्या दो दिनों की थी, इसलिए श्राद्ध आदि की अमवस्या तो सोमवार को ही मनाई जा चुकी है लेकिन आज उदयातिथि अमावस्या में तीर्थ स्थलों पर स्नान और दान का महत्व है।

कहा जाता है कि अमावस्या के दिन स्नान-दान या श्राद्ध आदि करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही पितर प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि पितरों के आशीर्वाद से सारे काम पूरे होते हैं।

Exit mobile version