News Room Post

Lakshmi Pooja: शुक्रवार के दिन इन उपायों को करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

नई दिल्ली। मां लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को सुख, समृद्धि, धन और वैभव की देवी कहा जाता है। कहते हैं कि उनकी पूजा करने से धन-धान्य से भंडार भरा रहता है साथ ही उनका आशिर्वाद भी मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार (Friday Puja) के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ये दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन उनकी पूजा करने से विशेष फल मिलता है। साथ ही आर्थिक समस्याओं का अंत भी होता है। ऐसे में कुछ उपाय (Upaay) करके उनकी कृपा पाई जा सकती है।

करें ये उपाय

– शुक्रवार के दिन सुबह स्‍नान करके सफेद कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें। उन्‍हें कमल का फूल अर्पित करें।

– पति-पत्‍नी में अनबन रहती हो तो शुक्रवार के दिन बेडरूम में लव बर्ड्स की फोटो लगाएं।

– यदि काम में रुकावटें आ रही हों तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्‍कर डालें।

शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा चढ़ाएं. इससे मां कृपा करेंगी। सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं।

– संपत्ति और संतान पाने के लिए गजलक्ष्मी मां की उपासना करें।

Exit mobile version