नई दिल्ली। आज 27 जुलाई 2024, शनिवार का दिन है। आज मिथुन राशि वालों को काम का नया अवसर मिलेगा। उपाय के तौर पर शिवलिंग पर दही अर्पित करें। जबकि कर्क राशि वाले आज जरुरी कागजातों पर सोच-समझकर ही हस्ताक्षर करें। उपाय के लिए अपने पास लाल रुमाल जरूर रखें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 27 जुलाई का दिन।
मेष
शाम तक अपनी वाणी पर संयम रखें
धन हानि का योग बना हुआ है
मित्रों का साथ मिलेगा
शुभ रंग: गाजरी
उपाय: पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाएं
वृष
मानसिक स्थिति में सुधार होगा
अपने खान-पान का ध्यान रखें
ससुराल से सम्मान मिलेगा
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: सफेद मीठी वस्तु का दान करें
मिथुन
काम का नया अवसर मिलेगा
लंबी दूरी की यात्रा होगी
माता पिता की सलाह लें
शुभ रंग: काला
उपाय: शिवलिंग पर दही अर्पित करें
कर्क
जरूरी कागजात पर सोचकर ही हस्ताक्षर करें
अपने रिश्तो का सम्मान करें
आपसी विवाद से बचें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: अपने पास लाल रुमाल रखें
सिंह
शाम तक मेहमान आने का योग है
कारोबार में लाभ होगा
छोटों पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: भगवान सूर्य को जल अर्पित करें
कन्या
लंबी यात्रा का योग बनेगा
संतान पक्ष से खुशी मिलेगी
व्यापार में लाभ होगा
शुभ रंग: पीला
उपाय: बीमार पक्षियों की सेवा करें
तुला
जीवन साथी पर कटाक्ष न करें
मन में किसी तरह की दुविधा ना रखें
माता की सेहत का ध्यान रखें
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: पीपल की जड़ में बताशा अर्पित करें
वृश्चिक
मानसिक तनाव पहले से कम होगा
अपने से बड़ों का सम्मान करें
किसी का मन ना दुखाएं
शुभ रंग: पीला
उपाय: नहाने के पानी में गंगाजल डालें
धनु
संतान प्राप्ति के प्रबल योग है
रुका हुआ धन मिलेगा
नौकरी में उतार चढ़ाव होगा
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें
मकर
सेहत खराब हो सकती है
मान सम्मान की प्राप्ति होगी
घर की परेशानी खत्म होगी
शुभ रंग: सफेद
उपाय: नमः शिवाय मंत्र का जाप करें
कुंभ
चलता हुआ व्यापार रुक सकता है
काम में जल्दबाजी ना दिखाएं
मन में निराशा ना लाएं
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं
मीन
सुबह के समय जल्दी उठें
किसी भी विवाद विवाद से दूर रहे
पिता का कहा माने
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: घर के आग्नेय कोण में दीपक जलाएं