News Room Post

Chor Panchak 2023: 9 जून से शुरू हो रहे हैं चोर पंचक, भूलकर भी न करें ये काम वरना होगा पैसों का भारी नुकसान

Chor Panchak 2023

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में हर व्रत-त्योहार, शुभ और अशुभ दिन का महत्व होता है। हर काम की शुरुआत शुभ समय और मुहूर्त देखकर की जाती है। जब भी किसी तरह के नए काम की शुरुआत की जाती है तो ये जरूर देखा जाता है कि उस दिन क्या है। हर महीने में पांच ऐसे दिन जरूर आते हैं जब किसी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। इन 5 दिनों को पंचक कहा जाता है। इस वक्त जून का महीना चल रहा है और जून के महीने में पंचक की शुरुआत 2 दिन बाद यानी 9 जून से हो रही है। शुक्रवार से पंचक जब शुरू होता है तो इसे चोर पंचक कहा जाता है। चोर पंचक के दौरान कई तरह के कामों को करने की मनाही होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो काम जो आपको चोर पंचक के दौरान आपको बिल्कुल नहीं करने हैं…

कब से कब तक हैं चोर पंचक

जून महीने में लगने जा रहें ये चोर पंचक 2 दिन बाद 9 जून से लगने जा रहे हैं। इस दिन शुक्रवार है। ये चोर पंचक 13 जून तक रहेंगे।

चोर पंचक के दौरान बिल्कुल ना करें ये काम

9 तारीख से शुरू होने जा रहा है चोर पंचक के दौरान आपको पैसों से जुड़ी चीजों को करने से बचना चाहिए। चोर पंचक में पैसों का नुकसान और चोरी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है ऐसे में जितना हो सके संभल कर रहें।

चोर पंचक के दौरान किसी भी तरह के पैसों का आदान-प्रदान न करें। अगर आपसे कोई पैसा उधार लेने आया है तो कोशिश करें कि उधार में पैसे ना दें। इन पैसों के वापस मिलने की संभावना बहुत कम होती है।

चोर पंचक के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम नहीं किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप कोई पूजा-पाठ या बिजनेस नया शुरू करने जा रहे हैं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। वरना आपको इससे पैसों का नुकसान और असफलता ही हासिल होगी।

Exit mobile version