News Room Post

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन की तारीखों और मुहूर्त में कंन्फ्यूजन?, ज्योतिषाचार्य से जानिए सही तिथि

नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन कब मनाई जाएगी, इसकी तारीखों और मुहूर्त को लेकर असमंजस बना हुआ है। हर साल राखी का त्योहार पूर्णिमा को पड़ता है और इस बार पूर्णिमा के दिन ही भद्रा काल भी लग रहा है और कहा जाता है कि इस मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधने से उनका अहित हो जाता है और ऐसा तो कोई भी बहन नहीं चाहेगी। तो आखिर ये त्योहार मनाया कब जाए? तो आइये इस सवाल का जवाब ज्योतिषाचार्य डा. राज कुमार शास्त्री से जानते हैं… ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रक्षाबंधन की तारीखों को लेकर सभी के मन में द्वंद बना हुआ है।  वास्तव में इसका कारण है कि हम अंग्रेजी तारीख के साथ तिथियों का सामंजस्य बिठाने का प्रयास करते हैं, जो सम्भव नहीं हो सकता। क्योंकि ज्योतिष में तिथियों का निर्माण सूर्य एवं चन्द्रमा की गति के आधार पर होता है।

जबकि तारीख एक सामान्य गणना के अनुसार क्रमशः आती हैं। हर साल की तरह ही इस बार भी रक्षाबंधन 11 अगस्त को या फिर 12 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके मुहूर्तों की बात करें तो 11 अगस्त 2022 को प्रातः 9:34से 4:26 तक भद्राकाल रहेगा और भद्राकाल में सभी शुभ कार्य वर्जित हैं, इसलिए भाई का हित करने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त को प्रात: 6:13 से 8:30 तक सिंह लग्न स्थिर लग्न में मनाया जाएगा।

अधिक आवश्यक हो तो 11 अगस्त को रात्रि 8:51 से 9:13 तक भाईयों को राखी बांध सकते हैं। लेकिन वहीं, दूसरी ओर सूर्यास्त के बाद राखी नहीं बांधी जाती है। आपदकाले मर्यादा नास्ति के अनुसार, 11 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:06 से 12:58 तक रक्षाबंधन किया जा सकता है।

Exit mobile version