नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर खुशखबरी आने वाली है क्योंकि दीपिका प्रेग्नेंट है। दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर काफी समय से आ रही थी लेकिन कपल की तरफ से इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा गया था लेकिन अब कपल ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है और सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। दीपिका सितंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं, तो चलिए जानते हैं कि सितंबर में जन्में बच्चे कैसे होते है और उनमें क्या-क्या खूबियां होती है।
सितंबर में पैदा होने वाले बच्चे दिल से कमजोर और स्वभाव से स्टॉग होते हैं। ये सामने वाले के साथ बातचीत और मुलाकात अच्छे से करते हैं लेकिन दिल के मामले में मासूम होते हैं।
अरबपति होते हैं
अक्टूबर, फरवरी, अप्रैल और जून में पैदा हुए बच्चे अपने करियर की हर फील्ड में सफल होते हैं और पैसों के बीच खेलते हैं। ये अपनी मेहनत के बलबूते पर खुद का नाम दुनिया में खड़ा करते हैं।
प्रैक्टिकल चीजों पर करते हैं यकीन
सितंबर में जन्में बच्चे दो तरह के होते है। अगर महीने की शुरू में जन्म होता है तो वो कन्या हैं और अगर 22 सितंबर के बाद होता है तो तुला है। कन्या के बारे में बात करें तो ये काफी ईमानदार होते हैं और एक साथ रखना पसंद करते हैं,चाहे परिवार हो या सामाजिक तरीके से। जबकि तुला वाले निष्पक्ष सोच वाले होते हैं और खुद को बैलेंस रखना पसंद करते हैं।
गुस्से में भी आगे होते हैं बच्चे
बाकी महीनों की तुलना में सितंबर में पैदा हुए बच्चे काफी गुस्से वाले होते हैं क्योंकि उन्हें झूठ और बदसलूकी पसंद नहीं होती है। ये छोटी-छोटी बातों को लेकर चिढ़ चिढ़े भी हो जाते हैं लेकिन जितना तेज उनका गुस्सा होता है, उतनी ही तेजी से ये नॉर्मल भी हो जाते हैं।